Avatar 2: कैसी है फिल्म की कहानी? जान ले रिव्यू

मुंबई: जेम्स कैमरून अपनी फिल्मों के जरिए जिस सिनेमाई दुनिया को चौंका देते हैं। निर्देशक जिन अनूठी कहानियों को अपने लाजवाब अंदाज में बयां कहते हैं, उनकी कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है। फिल्म ‘अवतार – द वे ऑफ वॉटर’ ऐसी फिल्म हैं जिसे देखकर आपकी आंखें दंग रह जाएगी। हालांकि जेम्स कैमरून 13 साल […]

Advertisement
Avatar 2: कैसी है फिल्म की कहानी? जान ले रिव्यू

Ayushi Dhyani

  • December 16, 2022 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: जेम्स कैमरून अपनी फिल्मों के जरिए जिस सिनेमाई दुनिया को चौंका देते हैं। निर्देशक जिन अनूठी कहानियों को अपने लाजवाब अंदाज में बयां कहते हैं, उनकी कल्पना करना भी बेहद मुश्किल है। फिल्म ‘अवतार – द वे ऑफ वॉटर’ ऐसी फिल्म हैं जिसे देखकर आपकी आंखें दंग रह जाएगी। हालांकि जेम्स कैमरून 13 साल पहले अपनी ही फिल्म ‘अवतार’ के ज़रिए सिनेमाघरों पर पैनडोरा के अनूठे संसार को अलग तरीके से दिखा चुके हैं लेकिन इस बार जंग पानी के भीतर होने वाली है, जिसे बड़े ही ख़ूबसूरती से पेश किया गया है।

सरप्राइज कर देगी फिल्म

‘अवतार – द वे ऑफ वॉटर’ के हरेक सीन, हरेक फ्रेम को बड़े ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है। फिल्म देखते वक्त दर्शक फिल्म के हर एक सीन से सरप्राइज हो जाएंगे। फिल्म देखते वक्त उनके मन में बस ये ख्याल आता रहेगा कि आखिर जेम्स कैमरून ने पैनडोरा की दुनिया को एक बार फिर से किस तरह से सोचा, लिखा और उसे हकीकत में उतारा।

कहानी

फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा पानी के बीच और पानी के नीचे की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है। वैसे तो इस तरह की ढेरों हॉलीवुड फिल्में होंगी, जिनमें हम सांसें रोक देनेवाले अंडर वॉटर सींस देखें होंगे।’ फिल्म के अंडर वॉटर और तमाम एक्शन सीक्वेंसेंस बेहद गजब के हैं, जिन्हें बड़े ही स्टनिंग अंदाज में पर्दे पर पेश किया गया।

पैनडोरा में बस जानेवाले जैक सली से बदला लेने और पैनडोरा पर कब्जा जमाने की इस कहानी में इंसानी भावनाओं को काफी अहमियत दी गई। देखा जाए तो पूरी फिल्म जैक सली और उसके परिवार को दर्शाती है, जिसे डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने बड़े ही जज्बाती ढंग से दिखाया गया।

कब तक रिलीज़ होंगे बाकी पार्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स कैमरून इस फ्रेंचाइजी के बाकी तीन पार्टस को जल्द रिलीज़ करेंगे। ये सिलसिला साल 2028 तक कायम रहेगा। बताया जा रहा है कि ‘अवतार 3’ ( 20 दिसंबर 2024), ‘अवतार 4’ (18 दिसंबर, 2026) और आखिरी पार्ट ‘अवतार 4’, 22 दिसंबर, 2028 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकता है।

ट्रेलर ने मचाया धमाल

फिल्म का फाइनल ट्रेलर भी सामने आ चुका है। जानकारी के अनुसार फिल्म आज तक के सबसे भारी भरकम बजट के साथ बनाई गई है। बता दें, फिल्म का पहला भाग साल 2009 में आया था। उस समय फिल्म ने पूरी दुनिया में 19 हजार करोड़ का कारोबार किया था। 14 साल अब फिल्म कितना कलेक्शन कर पाएगी देखना बाकी है।

हिंदी के अलावा इन भाषाओं में रिलीज़ हुई फिल्म

‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ फिल्म को देशभर में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम जैसी भाषाओं में रिलीज़ हुई। फिल्म में इस बार इंसान और पेंडोरावासियों के बीच पानी के अंदर लड़ाई दिखाई गई । रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का बजट 250 मिलियन डॉलर है। वहीं फिल्म के पहले पार्ट ने दुनियाभर में 2.9 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement