मुंबई: अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ : फिल्म को सीधे अंग्रेजी भाषा के अलावा विभिन्न भाषाओं में दुनिया भर में 16 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2009 में जेम्स कैमरून द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘अवतार’ का अगला पार्ट है। फिल्म को रिलीज होने के बाद से ही फैंस की तरफ […]
मुंबई: अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ : फिल्म को सीधे अंग्रेजी भाषा के अलावा विभिन्न भाषाओं में दुनिया भर में 16 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2009 में जेम्स कैमरून द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘अवतार’ का अगला पार्ट है। फिल्म को रिलीज होने के बाद से ही फैंस की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ‘अवतार – द वे ऑफ वॉटर’ ऐसी फिल्म हैं जिसे देखकर आपकी आंखें देखते रह जाएगी। हालांकि जेम्स कैमरून 13 साल पहले अपनी ही फिल्म ‘अवतार’ के ज़रिए सिनेमाघरों पर पैंडोरा के अनूठे संसार को अलग तरीके से दिखा चुके हैं लेकिन इस बार जंग पानी के भीतर होने वाली है, जिसे बड़े ही ख़ूबसूरती से पेश किया गया है। आइए जानते हैं फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन।
अवतार 2 ने रिलीज के पहले दिन 41 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने तकरीबन 45 करोड़ की कमाई की थी। बात करे अवतार-2 के छठवें दिन के कलेक्शन की तो फिल्म ने 15.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब फिल्म को रिलीज़ हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं। इस तरह से फिल्म ने सातवें दिन 13.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसे मिलाकर अब फिल्म की कुल कमाई 193.6 करोड़ रुपए हो गई है।
फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा पानी के बीच और पानी के नीचे की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है। वैसे तो इस तरह की ढेरों हॉलीवुड फिल्में होंगी, जिनमें हम सांसें रोक देनेवाले अंडर वॉटर सींस देखें होंगे।’ फिल्म के अंडर वॉटर और तमाम एक्शन सीक्वेंसेंस बेहद गजब के हैं, जिन्हें बड़े ही स्टनिंग अंदाज में पर्दे पर पेश किया गया।
पैंडोरा में बस जानेवाले जैक सली से बदला लेने और पैंडोरा पर कब्जा जमाने की इस कहानी में इंसानी भावनाओं को काफी अहमियत दी गई। देखा जाए तो पूरी फिल्म जैक सली और उसके परिवार को दर्शाती है, जिसे डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने बड़े ही जज्बाती ढंग से दिखाया गया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव