Advertisement

अवतार-2 ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़, ये रहा कलेक्शन

मुंबई: अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ : फिल्म को सीधे अंग्रेजी भाषा के अलावा विभिन्न भाषाओं में दुनिया भर में 16 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2009 में जेम्स कैमरून द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘अवतार’ का अगला पार्ट है। फिल्म को रिलीज होने के बाद से ही फैंस की तरफ […]

Advertisement
अवतार-2 ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़, ये रहा कलेक्शन
  • December 19, 2022 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ : फिल्म को सीधे अंग्रेजी भाषा के अलावा विभिन्न भाषाओं में दुनिया भर में 16 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया है। यह फिल्म 2009 में जेम्स कैमरून द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘अवतार’ का अगला पार्ट है। फिल्म को रिलीज होने के बाद से ही फैंस की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ‘अवतार – द वे ऑफ वॉटर’ ऐसी फिल्म हैं जिसे देखकर आपकी आंखें देखते रह जाएगी। हालांकि जेम्स कैमरून 13 साल पहले अपनी ही फिल्म ‘अवतार’ के ज़रिए सिनेमाघरों पर पैनडोरा के अनूठे संसार को अलग तरीके से दिखा चुके हैं लेकिन इस बार जंग पानी के भीतर होने वाली है, जिसे बड़े ही ख़ूबसूरती से पेश किया गया है। आइए जानते हैं फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन।

तीन दिन की कमाई

अवतार 2 ने रिलीज के पहले दिन 41 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने तकरीबन 45 करोड़ की कमाई की थी। बात करे तीसरे दिन की कमाई की तो 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। फिल्म ने मात्र तीन में दिन में 136.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

कहानी

फिल्म की कहानी का एक बड़ा हिस्सा पानी के बीच और पानी के नीचे की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है। वैसे तो इस तरह की ढेरों हॉलीवुड फिल्में होंगी, जिनमें हम सांसें रोक देनेवाले अंडर वॉटर सींस देखें होंगे।’ फिल्म के अंडर वॉटर और तमाम एक्शन सीक्वेंसेंस बेहद गजब के हैं, जिन्हें बड़े ही स्टनिंग अंदाज में पर्दे पर पेश किया गया।

पैनडोरा में बस जानेवाले जैक सली से बदला लेने और पैनडोरा पर कब्जा जमाने की इस कहानी में इंसानी भावनाओं को काफी अहमियत दी गई। देखा जाए तो पूरी फिल्म जैक सली और उसके परिवार को दर्शाती है, जिसे डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने बड़े ही जज्बाती ढंग से दिखाया गया।

 

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement