Salman Khan Bharat: सलमान खान की फिल्म 'भारत' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. फिलहाल पंजाब में फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म के प्रोड्यूसर और सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान खान गाड़ी में अगली सीट पर बैठे हैं और गाड़ी अपनी लोकेशन की ओर आगे बढ़ रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Salman Khan Bharat: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग जारी है. फिल्म के प्रोड्यूसर और सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने रविवार को एक वीडियो शेयर कर बताया कि फिल्म की शूटिंग का आज 53वां दिन है. वीडियो में सलमान खान गाड़ी की अगली सीट पर बैठे हैं और बैक सीट से वीडियो बनाया जा रहा है. उनके इस वीडियो को करीब 21 हजार लोग देख चुके हैं. फैन्स कमेंट में लिख रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
अतुल अग्निहोत्री ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देख ऐसा लग रहा है कि वीडियो बनाने के बारे में सलमान को कुछ पता नहीं है. वीडियो बनाते समय ‘भारत’ की टीम पंजाब के लुधियाना में नजर आ रही है. अतुल अग्निहोत्री के इस वीडियो को करीब 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सलमान के फैन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. अधिकतर फैन्स फिल्म की रिलीज डेट के बारे में सलमान से पूछ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 5 जून, 2019 को रिलीज होगी.
https://youtu.be/JgZ5P67YuYM
बताते चलें कि सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में उनके अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू और दिशा पटानी मुख्य किरदारों में होंगे. फिल्म में ‘भाभी जी घर पर है’ के विभूति नारायण यानी आसिफ शेख भी नजर आएंगे. अतुल अग्निहोत्री ने एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ निर्देशित करने वाले डायरेक्टर अली अब्बास जफर ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में ‘भारत’ फिल्म को लेकर एक विवाद भी सामने आया था. पंजाब में फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म में काम करने वाले स्थानीय सपोर्टिंग एक्टर्स ने मेहनताना न मिलने की वजह से फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. बताया जा रहा था कि उन्हें दिए गए चेक बाउंस हो गए थे.
https://www.instagram.com/p/BqTwcemAzFV/