बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर करीब एक हफ्ता बीत चुका है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत रिलीज के पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. भारत में सलमान खान, कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर सभी के शानदार अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच एक्टर और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने भारत के शूटिंग के दौरान की एक BTS वीडियो शेयर की है.
दरअसल, अतुल अग्निहोत्री ने सलमान खान की फिल्म भारत प्रोड्यूस किया है. अतुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म भारत के शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारत की टीम रेलवे स्टेशन पर स्टीम इंजन के साथ फिल्म के 1947 का सीन शूट कर रहे हैं. इस भारत का यह BTS VIdeo शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- रिक्रिएटिंग टाइम …
वीडियो में एक स्टेशन का सीन देखने को मिल रहा है, जहां मेकर्स स्टीम इंजन के साथ फिल्म की शूटिंग की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. फिल्म भारत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो भारत में एक इंसान के जीवन की जर्नी को दिखाया गया है, जिसमें सलमान खान भारत नाम के किरदार का रोल प्ले कर रहे हैं.
भारत में सलमान खान कई लुक में नजर आए हैं. भारत नॉर्थ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर की कहानी से प्रेरित है. फिल्म दर्शकों को सलमान खान और कैटरीना का रोमांस एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. भारत सिर्फ 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 159.30 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं. ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि सलमान खान की भारत जल्द ही 175 करोड़ का जादूई आंकड़ा भी पार कर लेगी.
Salman Khan Dabangg 3: सलमान खान की दबंग 3 का हिस्सा नहीं होंगी डिंपल कपाड़िया, ये है वजह
Bharat Box Office Collection Day 6: सलमान खान-कैटरीना कैफ की फिल्म भारत के छठे दिन की कमाई जानिए
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…