Atrangi Re movie Review: भूल भुलैया में घुमा देगी फिल्म ‘अतरंगी रे’, दिल्ली टूटने की आवाज़ का लोगों पर कितना असर, पढ़ें रिव्यू

Atrangi Re movie Review: मुंबई. Atrangi Re movie Review: आज ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ वाकई में प्यार में अतरंग कर देने वाली है. इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष जहां मुख्य भूमिका में हैं, तो वहीं, अक्षय कुमार इस फिल्म में कैमियो करते नज़र आ रहे […]

Advertisement
Atrangi Re movie Review: भूल भुलैया में घुमा देगी फिल्म ‘अतरंगी रे’, दिल्ली टूटने की आवाज़ का लोगों पर कितना असर, पढ़ें रिव्यू

Aanchal Pandey

  • December 24, 2021 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Atrangi Re movie Review:

मुंबई. Atrangi Re movie Review: आज ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘अतरंगी रे’ वाकई में प्यार में अतरंग कर देने वाली है. इस फिल्म में सारा अली खान और धनुष जहां मुख्य भूमिका में हैं, तो वहीं, अक्षय कुमार इस फिल्म में कैमियो करते नज़र आ रहे हैं. जैसा की नाम से ही ज़ाहिर है फिल्म में ‘लव ट्रायंगल’ दिखाया गया है. लेकिन, ये ट्रायंगल आगे जाकर दर्शकों के लिए जलेबी बन जाता है.

दमदार कहानी

‘अतरंगी रे’ फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. अतरंगी रे की कहानी काफी दमदार है, इसमें मेन्टल हेल्थ की समस्या को उठाया गया है. फिल्म में मुख्य अदाकारा रिंकू सज्जाद से प्यार करती है और उसके लिए कई बार घर से भागने की कोशिश भी करती है, लेकिन हर बार उसकी कोशिश नाकामयाब हो जाती है. रिंकू के घरवाले उसकी शादी विशु से करवा देते हैं, इस शादी में काजी तो राज़ी होते हैं लेकिन मियां-बीवी नहीं.

प्यार में गोते लगाती कहानी

अतरंगी रे फिल्म में दिल में प्यार के मीठे एहसास से लेकर दिल टूटने तक की आवाज़ को दर्शाया गया है, लेकिन यह एहसास दिलों को छूने में नाकामयाब है. फिल्म में कुछ समय बाद विशु को रिंकू से प्यार हो जाता है, लेकिन तब ऐसी समस्या की एंट्री होती है जो ऐसे तो काफी गंभीर है पर फिल्म में उसकी जगह कुछ खास फेर बदल नहीं कर पाती. ये समस्या है मेन्टल हेल्थ एंड डिसॉर्डर, अब इस समस्या के साथ फिल्म में क्या मज़ाक किया गया है ये जानने के लिए तो आपको अतरंगी रे फिल्म ही देखनी पड़ेगी.

शानदार म्यूज़िक

फिल्म का गीत और संगीत कमाल का है. फिल्म के संगीत ए आर रहमान ने कम्पोज़ किए हैं. सालों बाद गाने में श्रेया घोषाल और ए आर रहमान की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म खत्म होने के बाद भी ‘चकाचक’ की धुन कानों में गूंजती रहेगी.

एक्टर्स का काम

रांझना के बाद काफी सालों बाद धनुष ने किसी बॉलीवुड फिल्म में काम किया है. हमेशा की ही तरह इस बार भी धनुष नैचुरल अदायगी से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार का सिर्फ कैमिओ रोल ही है, लेकिन अक्षय ने इसे शानदार तरीके से निभाया है. वहीं फिल्म के दौरान मुख्य अभिनेत्री सारा अली खान की एक्टिंग कब ओवर एक्टिंग में बदल जाती है, यह पता लगाना थोड़ा मुश्किल है.

मुश्किल आइडिया

अतरंगी रे फिल्म में भी आनंद एल राय ने अपनी बाकी फिल्मों की तरह कुछ हटकर करने की कोशिश की है. लेकिन, कहानी अच्छी होते हुए भी आइडिया समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

रेटिंग: इनख़बर की ओर से आनंद एल राय को अतरंगी रे फिल्म के लिए दिए जाते हैं 3 स्टार.

 

यह भी पढ़ें:

Ranveer Singh Film 83 released: रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हो रहा बॉयकॉट 83

Coronavirus Third Wave Vs Omicron Variant: 100 से ज्यादा देशों में फैला ओमिक्रॉन, कई देशों में बनता जा रहा डॉमिनेंट वेरिएंट

 

Advertisement