Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Atif Aslam Song Baarishein Video: आतिफ असलम का नया गाना बारिशें रिलीज, नुसरत भरूचा के साथ ब्रेकअप का दिखा दर्द

Atif Aslam Song Baarishein Video: आतिफ असलम का नया गाना बारिशें रिलीज, नुसरत भरूचा के साथ ब्रेकअप का दिखा दर्द

Atif Aslam Song Baarishein Video: आतिफ असलम का सिंगल गाना बारिशें रिलीज हो गया है. इस गाने में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा रोमांस करती नजर आ रही हैं. वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले प्यार करने वालों के लिए ये गाना वाकई में बेहद खूबसूरत है.

Advertisement
Atif Aslam Song Baarishein Video
  • February 13, 2019 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज के दीवाने ना सिर्फ पाकिस्तान में हैं बल्कि हिंदुस्तान में भी उनके गानों को पसंद करने वालों की लंबी जमात है. आतिम ने कई बेहतरीन गानों में अपनी आवाज का जादू बिखेरे है. बॉलीवुड फिल्मों में भी कई गानों में उन्होंने अपनी आवाज दी है. खैर फिलहाल आतिश असलम का गाना बारिशें रिलीज हो गया है. इस गाने का उनके फैंस को काफी समय से इंतजार था. प्यार और ब्रेकअप के दर्द को इस गाने में बाखुबी दिखाया गया है. आतिफ के साथ इस म्यूजिक वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा नजर आ रही हैं.भूषण कुमार ने इस गाने को रिलीज किया है.

नुसरत भरूचा ने इस गाने को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है. हाल ही में बारिशें गाने के टीजर ने फैंस को बेताब कर दिया था और अब वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले ये गाना रिलीज हुआ है. नुसरत भरूचा इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं आतिफ असलम ने ना इस इस गाने में अपनी आवाज दी है बल्कि नुसरत के साथ वो रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

बारिशें के निर्देशक डेविड जेनी ने लॉस एंजिलस में बड़े ही खूबसूरती से इस गाने को डायरेक्ट किया है. हाल ही में नुसरत भरूचा ने इस गाने को बड़े ही रोमांटिक तरीके से डिस्क्राइब करते हुए इस बात का जिक्र किया था कि मुझे बारिश बहुत बहुत है और इस गाने का हिस्सा बनने से मैं बेहद खुश हूं. आपको बता दें नुसरत भरूचा फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी में नजर आई थीं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

Tags

Advertisement