‘सहमी है धड़कन’ गाने को आतिफ असलम ने प्रमोट करने से किया मना, जानिए वजह

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने फिल्म दास देव के गाने को प्रमोट करने से मना कर दिया. बता दें कि आतिफ असलम ने 'सहमी है धड़कन' नाम का गया गया है. फिल्म का गाना 22 फरवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में ऋचा चड्डा, अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट मुख्य किरदार में है

Advertisement
‘सहमी है धड़कन’ गाने को आतिफ असलम ने प्रमोट करने से किया मना, जानिए वजह

Aanchal Pandey

  • March 1, 2018 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले काफी समय से तनाव चल रहा है. जिसका असर दोनों देशो के कलकारों पर असर देखने को मिल रहा है. भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग उठी है. पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने फिल्म दास देव के गाने को प्रमोट करने से मना कर दिया. बता दें कि आतिफ असलम ने ‘सहमी है धड़कन’ नाम का गना गया है. फिल्म का गाना 22 फरवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म मेकर्स चाहते है कि आतिफ गाने को प्रमोट करे क्योंकि आतिफ असलम के सोशल मीडिया पर काफी संख्या फॉलोअर्स है. अगर वह गाना प्रमोट करेंगे तो गाना काफी हिट होगा. लेकिन आतिफ ने गाने के प्रमोशन से इनकार कर दिया है वह इस तरह से गाने को प्रमोट नही करना चाहते है. हालांकि आतिफ ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है इस वह भारत में पाक कलाकारों के बैन के विरोध में ये फैसला लिया है या नही.

दास देव फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म दास देव शरचंद्र चट्टोपाध्याय की नोबल पर है. फिल्म में ऋचा चड्डा, अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट मुख्य किरदार में है.सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में राहत फतेह अली खान के गाने पर केंद्रीय मंत्री और सिंगर बाबुल सुप्रियो ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की बात कही थी. बाबुल सुप्रियो ने सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में आतिफ असलम के गाने दिल दियां गल्ला का भी विरोध किया था.

Video: श्रीदेवी से बोनी कपूर ने किया था प्यार का इजहार, सलमान खान के शो दस का दम में कबूली थी ये बात

रानी मुखर्जी ने मर्दानी-2 से किया इनकार, बोलीं- सिरदर्दी बहुत है

एक्टिंग के साथ पेंटिंग में भी माहिर थी श्रीदेवी, बना चुकी हैं सोनम कपूर की ये पेंटिंग

Tags

Advertisement