नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेलते नजर आ रहे हैं। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ने फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। राहुल ने अपने इंस्टा हैंडल से यह जानकारी शेयर की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों दोस्त बन गए। साथ में वक्त बिताते-बिताते केएल राहुल और अथिया की दोस्ती प्यार में बदलने लगी। 2019 में अथिया और केएल राहुल सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए। रिलेशनशिप में आने के बाद राहुल और अथिया ने करीब डेढ़ साल तक अपने रिश्ते को छिपाए रखा। इस दौरान न तो वे कभी साथ दिखे और न ही उन्होंने साथ में कोई तस्वीर पोस्ट की। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने करीब तीन साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी कर ली।
केएल राहुल के मौजूदा परफॉर्मेंस की बात करें तो वह इस समय खराब परफॉर्म में हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में वह एक बार फिर जल्दी में आउट हो गए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 43 गेंदों पर 10 रन बनाए। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे। गुलुरु टेस्ट में शून्य और 12 रन की पारी के बाद राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। अब फैंस को उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
यह भी पढ़ें
अथिया और केएल राहुल ने सुनाई खुशखबरी, जल्द ही सुनील शेट्टी बनेंगे नाना
6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी का टीम इंडिया में नहीं हुआ सलेक्शन, बुरी तरह भड़के हभजन
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…