अथिया और केएल राहुल ने सुनाई खुशखबरी, जल्द ही सुनील शेट्टी बनेंगे नाना

नई दिल्ली :  टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेलते नजर आ रहे हैं। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ने फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि उनकी पत्नी […]

Advertisement
अथिया और केएल राहुल ने सुनाई खुशखबरी, जल्द ही सुनील शेट्टी बनेंगे नाना

Manisha Shukla

  • November 8, 2024 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली :  टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट खेलते नजर आ रहे हैं। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ने फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। राहुल ने अपने इंस्टा हैंडल से यह जानकारी शेयर की।

कैसे शुरू अथिया के साथ लव स्टोरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों दोस्त बन गए। साथ में वक्त बिताते-बिताते केएल राहुल और अथिया की दोस्ती प्यार में बदलने लगी। 2019 में अथिया और केएल राहुल सीक्रेट रिलेशनशिप में आ गए। रिलेशनशिप में आने के बाद राहुल और अथिया ने करीब डेढ़ साल तक अपने रिश्ते को छिपाए रखा। इस दौरान न तो वे कभी साथ दिखे और न ही उन्होंने साथ में कोई तस्वीर पोस्ट की। केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने करीब तीन साल के रिलेशनशिप के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी कर ली।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

मैच में खराब प्रदर्शन करते नजर आए

केएल राहुल के मौजूदा परफॉर्मेंस की बात करें तो वह इस समय खराब परफॉर्म में हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में वह एक बार फिर जल्दी में आउट हो गए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 43 गेंदों पर 10 रन बनाए। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे। गुलुरु टेस्ट में शून्य और 12 रन की पारी के बाद राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया था। अब फैंस को उनसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यह भी पढ़ें 

अथिया और केएल राहुल ने सुनाई खुशखबरी, जल्द ही सुनील शेट्टी बनेंगे नाना

6000 रन बनाने वाले खिलाड़ी का टीम इंडिया में नहीं हुआ सलेक्शन, बुरी तरह भड़के हभजन

Advertisement