अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अलावा फिल्मों और कविताओं का भी शौक रखते थे. हेमा मालिनी उनकी पसंदिदा एक्ट्रेस में से एक थीं तो वहीं दोस्त के साथ अटल जी ने कोलकाता में रेखा की फिल्म उमराव जान भी देखी थी. आज अटल बिहारी वाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे शुक्रवार शाम राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. आज शाम चार बजे राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी. भारत के इस अनमोल रत्न के चले जानें का हर किसी को दुख है. अपनी जिंदगी में अटल जी ने ना सिर्फ राजनीति की बल्कि कविताओं का भी शौक रखा, इतना ही नहीं समय निकाल कर वो फिल्में भी देखा करते थे. कोलकाता के जाने माने व्यपारी घनश्याम बेरीवाला अटल जी के अच्छे दोस्तों में से एक थे. दोस्त के घर जाकर चाय पीना से लेकर फिल्में भी अटल जी देखा करते थे.
घनश्याम बेरीवाला के बेटे कमल बेरीवाला ने न्यूज 18 से बताचीत में उन दिनों को याद कर बताया कि मेरे पिता और अटल जी बेहद अच्छे दोस्त थे. अटल जी इतने बड़े शख्सियत होने के बाद भी बेहद जमीन से जुड़े थे. हमारे घर जब कभी वो आते थे चाय से लेकर खाना भी हमारे परिवार के साथ ही खाते थे. कोलकाता की मिठाई, चाट गोल गप्पे उन्हे काफी पसंद थे और जब कभी वो यहां आते थे खाना नहीं भूलते थे. इतना ही नहीं अटल जी ने एक बार हमारे परिवार के साथ बैठ कर वीसीआर पर रेखा की फिल्म उमराव जान भी देखी थी. अटल जी मेरे पिता जी के साथ कविताओं और फिल्मों की भी बातें किया करते थे.
दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय ऑफिस में 1952 में घनश्याल बेरीवाल के साथ अटल जी की मुलाकात आरएसएस की एक मीटिंग के दौरान हुई थी और तभी से उनके घर पर अटल जी का आना जाना शुरू हो गया था. अटल जी यश चोपड़ा के म्यूजिक वीडियो में शाहरुख खान के साथ नजर आ चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो में गजल सम्राट जगजीत सिंह ने अपनी आवाज दी थी. अटल जी आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी वो खूबसूरत यादें देश के हर आमो खास जहन में हमेशा जिंदा रहेंगी.
जब शादी का न्योता मिलने पर अटल बिहारी वाजपेयी बोले- लाल कृष्ण आडवाणी दूल्हा बने हैं, आ नहीं पाऊंगा