बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है. अटल जी निधन के बाद से उनके घर पर राजनीति से जुड़े लोग पंहुच रहे हैं. बता दें कि अटल जी भारत के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे नंबर 1 थे, उनके प्रशंसको की कोई कमी नहीं थी. अटल जी का राजनीति से लेकर बॉलीवुड से भी गहरा नाता था. आपको बता दे कि अटल जी हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैने थे.
अटल जी को हेमा मालिनी की फिल्म सीता और गीता इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने ये फिल्म 25 बार देखी. हेमा की ये सुपरहिट फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी. अटल की का फिल्म को 25 बार देखना खुद हेमा मालिनी ने बताया था. फिल्म सीता और गीता में हेमा मालिनी का डबल रोल था और फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी थे. उस फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र और रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे. हेमा की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया था. इतना ही नहीं उनको इस फिल्म में अपने काम के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पहली बार अटल जी से मिली थी. मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी का मेरे सामने बात करने में हिचकिचा रहे हैं, इस पर एक महिला से ने बताया है कि अटल जी आपके बहुत बड़े फैन है, और उन्होंने आपकी फिल्म सीता और गीता 25 बार देखी हैं.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…