मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ का शानदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. सभी अभिनेता को सैम मानेकशॉ के रूप में देखकर तालियां बजाने पर विवश हो गए हैं, लेकिन बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब विक्की कौशल को यकीन नहीं था कि उन्हें कभी ये किरदार निभाने मौका भी मिल सकता है. हालांकि अभिनेता खुद को इतना स्मार्ट नहीं मानते थे कि वो पर्दे पर सैम मानेकशॉ का किरदार अदा कर सकें.
दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में रखे गए ‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की कौशल ने कहा कि मेघना गुलजार ने उन्हें साल 2018 में फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग के दौरान मानेकशॉ पर बायोपिक बनाने की अपनी इच्छा के बारे में बताया था और अभिनेता बोले ‘मुझे याद है जब मेघना और मैं राजी पर काम कर रहे थे, तब पटियाला में एक शूटिंग शेड्यूल के दौरान उन्होंने मुझे बताया था कि वो आगे क्या करना चाहती हैं. हालांकि उन्होंने कहा था कि वो सैम मानेकशॉ पर एक फिल्म बनाना चाहती हैं’. बता दें कि अभिनेता ने आगे कहा कि ‘मेरी मां और पिता दोनों पंजाब से हैं और उनसे मैंने सैम मानेकशॉ के बारे में बहुत कुछ सुना था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो कैसे दिखते थे इसलिए उस बातचीत के दौरान, मैंने चुपके से सैम को गूगल पर सर्च किया और उनकी तस्वीर देखी. वो तस्वीर देखने के बाद मैंने कहा था कि वो बहुत हैंडसम हैं और मुझे ये किरदार नहीं मिलने वाला है. हालांकि मुझे इस सुंदर व्यक्ति की भूमिका देने के लिए मैं मेघना जी को धन्यवाद देना चाहूंगा’.
अभिनेता विक्की कौशल के अलावा इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य किरदार में आएंगी. हालांकि ये फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है, और बता दें कि इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अभिनेता रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ से होने वाली है.
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…