Advertisement

Sunday Box Office: वीकएंड में बढ़ी 12वीं फेल और ‘लियो’ की कमाई, जानिए कैसा है बाकी फिल्मों का हाल

मुंबई: इस समय बॉक्स ऑफिस फिल्मों से गुलजार हैं. इसी के साथ साउथ फिल्म ‘लियो’ और बॉलीवुड फिल्म ’12वीं फेल’ पहले से दर्शकों को मनोरंजन कर रही हैं. पिछले शुक्रवार यानि 3 नवंबर को बॉक्स ऑफिस में इकट्ठी 6 फिल्में एक साथ लगीं थी. दरअसल इनकी कमाई के मामले में इन सभी का दम-सा निकला […]

Advertisement
Sunday Box Office: वीकएंड में बढ़ी 12वीं फेल और ‘लियो’ की कमाई, जानिए कैसा है बाकी फिल्मों का हाल
  • November 6, 2023 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: इस समय बॉक्स ऑफिस फिल्मों से गुलजार हैं. इसी के साथ साउथ फिल्म ‘लियो’ और बॉलीवुड फिल्म ’12वीं फेल’ पहले से दर्शकों को मनोरंजन कर रही हैं. पिछले शुक्रवार यानि 3 नवंबर को बॉक्स ऑफिस में इकट्ठी 6 फिल्में एक साथ लगीं थी. दरअसल इनकी कमाई के मामले में इन सभी का दम-सा निकला हुआ है. साथ ही रविवार को दलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ में बढ़त भी दर्ज हुई है और 12वीं फेल दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब हो रही है. तो आइये जानते है, बाकी फिल्मों का हाल….

’12वीं फेल’

अभिनेता विक्रांत मैसी अभिनीत विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ दर्शकों खूब पसंद आ रही है. हालांकि सिर्फ 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कारोबार जबरदस्त रहा है. हालांकि यूं तो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी. साथ ही ’12वीं फेल’ ने शनिवार को 3.30 करोड़ का कारोबार किया है. तो दूसरे रविवार (10वें दिन) को इसकी कमाई में काफी उछाल आया है. ख़बरों के अनुसार विक्रांत मैसी की फिल्म ने रविवार को 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. बता दें कि फिल्म का कुल कलेक्शन 21.72 करोड़ रुपये की हुई है.

Box Office Report: 'लियो' को जबरदस्त टक्कर दे रही '12वीं फेल'

‘लियो’

साउथ अभिनेता दलपति विजय और संजय दत्त अभिनीत ‘लियो’ का धूम अभी भी कायम है. बता दें कि पूरे भारत में 19 अक्टूबर को रिलीज हुई, इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सफल प्रदर्शन किया है और फिल्म ने 17वें दिन यानी तीसरे शनिवार को 4करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि 18वें दिन ‘लियो’ की कमाई में और भी बढ़त दर्ज हुई है. ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म ने 18वें दिन 4.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कुल कारोबार अब 328.50 करोड़ रुपये हुआ है.

UT 69 Box Office Collection Day 3 Raj Kundra Movie Earn Only 10 Lakhs On  Saturday Shilpa Shetty , मनोरंजन न्यूज

‘यूटी 69’

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की डेब्यू फिल्म ‘यूटी 69’ 3 नवंबर को रिलीज हुई है. बता दें कि रिलीज से पहले राज कुंद्रा और फिल्म दोनों ही खूब सुर्ख़ियों में रहे है. हालांकि रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म हाल बहुत ही बेकार रहा है. दरअसल ये सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म बेहद बुरा प्रदर्शन कर रही है. ओपनिंग डे पर ‘यूटी 69’ ने सिर्फ 10 लाख रुपये कमाए थे. साथ ही शनिवार को ‘यूटी 69’ ने मामूली बढ़त के साथ 20 लाख रुपये कमाए है. बता दें कि रविवार को इसकी हालत और भी चरमराई हुई रही है. बता दें कि फिल्म ने रविवार को सिर्फ17 लाख रुपये ही कमाए है. अभी तक इस फिल्म की कुल कमाई 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

Crakk: अर्जुन रामपाल ने ‘क्रैक’ की शूटिंग के बाद, फैंस को बीटीएस वीडियो शेयर का कहा

Advertisement