Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BB17: बिग बॉस के घर में फूट-फूटकर रोईं मन्नारा चोपड़ा, जानें क्या कहा

BB17: बिग बॉस के घर में फूट-फूटकर रोईं मन्नारा चोपड़ा, जानें क्या कहा

मुंबई: इस समय सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ अपने पूरी खुमार पर छाया हुआ है. बता दें कि शो में दोस्तियां अब जल्द ही दुश्मनियों में भी बदलती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि शो में सबसे पहले दोस्त बने मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी के बीच अब दरार पड़ चूका […]

Advertisement
BB17: बिग बॉस के घर में फूट-फूटकर रोईं मन्नारा चोपड़ा, जानें क्या कहा
  • November 3, 2023 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: इस समय सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ अपने पूरी खुमार पर छाया हुआ है. बता दें कि शो में दोस्तियां अब जल्द ही दुश्मनियों में भी बदलती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि शो में सबसे पहले दोस्त बने मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी के बीच अब दरार पड़ चूका है और आज के शो में मन्नारा फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें शो के बाकी कंटेस्टेंट्स उनको संभालते नजर आ रहे हैं और उनको चुप करते हुए दिख रहे है.

Bigg Boss 17: बिग बॉस में फूट-फूटकर रोईं मन्नारा चोपड़ा, आखिर शो में क्या  हुआ ऐसा, देखिए वीडियो... | Bigg Boss 17: Mannara Chopra cried bitterly in  Bigg Boss, what happened in

मन्नारा चोपड़ा ने कहा

बता दें कि शो दौरान मन्नारा रोने लगती है और बिग बॉस से कन्फेशन रूम में बुलाने के लिए कहती है, फिर उन्होंने कहा कि “बिग बॉस, मैं कन्फेशन रूम में आना चाहती हूं और शो से बाहर निकलना चाहती हूं”. बता दें कि इस लड़ाई के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है लेकिन अपकमिंग एपिसोड में शेयर किया जाएगा और देखना ये बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या मुनव्वर एक बार फिर मन्नारा के साथ सुलह करने की कोशिश करता है या फिर वो अब उससे दूरी बनाए रहते हुए नज़र आने वाले है.

हालांकि ‘बिग बॉस 17’ के घर में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग धोबाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, सना रईस खान और सोनिया बंसल यानी कि कुल 17 प्रतिभागी की एंट्री हुई थी. जिसमें से सोनिया बंसल का एलिमिनेशन हो गया है और अब दो नई एंट्री के साथ घर में कुल 18 लोग हो गए हैं.

Mrunal Thakur: मृणाल ने परेश रावल के साथ काम करने के अनुभव को किया शेयर , जानें क्या कहा

Advertisement