मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना मल्टी टैलेंडेड है. एक्टर सिंगर के साथ अब आयुष्मान प्रोड्यूसर भी बन गए है. बतौर प्रोड्यूसर आयुष्मान की शार्ट फिल्म ‘टॉफी’ को इरोस नॉउ एंटरटेनमेंट रिलीज करेगा. बता दें कि इरोस नॉउ की यह पहली शार्ट फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है दो लड़कियों की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमते इस ट्रेलर को देख आपको भी अपना बचपन याद आ जाएगा.
‘टॉफी’ को आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म को मुकेश छाबरा ने को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म ‘टॉफी’ नब्बें के दशक की इर्द-गिर्द बुनी हुई 11 साल की टीनेज लड़कियों की कहानी है. जो दुनिया को अपनी नजर से देखती है और यहां होने वाली हर मुश्किलों और परेशानियों से लड़ती हैं जो देखना काफी दिलचस्प होगा.
साल 2017 में फिल्म ‘टॉफी’ को मियामी फिल्म फेस्टीवल में भी काफी सराहा गया. इसके साथ ही सिनेकिड फिल्म फेस्टीवल, एम्सर्टडम और ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में भी इस फिल्म नें खूब चर्चा बटोरी. बतौर प्रोड्यूसर आयुष्मान ने एक इंट्रव्यू में कहा था कि उनकी पत्नी ताहिरा एक अच्छी राइटर हैं और उनकी लिखी हुई कहानी और डायरेक्शन कमाल का है. अपनी पिछली फिल्म बरेली की बर्फी के हिट होने के बाद एक्टर आयुष्मान खुराना जंगली पिक्चर्स की अगली फिल्म बधाई हो आने वाली है. फिल्म में उनके ऑपोजिट सान्या मल्होत्रा को कास्ट किया गया है. हाल ही में सान्या ने रितेश बत्रा की फिल्म ‘फोटोग्राफर’ की शूटिंग खत्म की है. इससे पहले वह सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में भी काम कर चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा करेंगे.
‘लगान’ के एक्टर श्रीवल्लभ व्यास का लंबी बीमारी के बाद निधन
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…