Advertisement

4 फ्लॉप के बाद कमाल करने जा रहे हैं Akshay Kumar? दिया हिंट

नई दिल्ली : इस साल अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री को एक भी हिट नहीं दी है. हर 3 महीने में उनकी कोई ना कोई फिल्म जरूर रिलीज़ होती है. ऐसे में अब तक उनकी चार फिल्में सामने आ चुकी हैं लेकिन अफ़सोस अब तक कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हो पाई. चारों फ्लॉप फिल्मों […]

Advertisement
4 फ्लॉप के बाद कमाल करने जा रहे हैं Akshay Kumar? दिया हिंट
  • November 10, 2022 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस साल अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री को एक भी हिट नहीं दी है. हर 3 महीने में उनकी कोई ना कोई फिल्म जरूर रिलीज़ होती है. ऐसे में अब तक उनकी चार फिल्में सामने आ चुकी हैं लेकिन अफ़सोस अब तक कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हो पाई. चारों फ्लॉप फिल्मों के बाद अब अक्षय कुमार क्या करने वाले हैं? ये सवाल उनके फैंस के मन में कौंध रहा है. हालांकि अब अक्षय के फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने कुछ धमाल करने काम हिंट दे दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

बहुत समय से काम कर रहा हूं

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह आउटडोर लोकेशन पर शान्ति से एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं. इस दौरान अक्षय ने अपने फैंस को बताया कि कुछ नया करने जा रहा हूं. काफी मेहनत की है और बहुत समय से कर रहा हूं… आप लोगों से शेयर करता हूं बताता हूं कमाल की चीज़ है देखिए. इस वीडियो के कैप्शन में भी उन्होंने यही लिखा है कि ‘कुछ नया करने में जो मजा है उसकी बात ही कुछ और हैं, जल्दी बताना हूं’

फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

वीडियो के आने के बाद अक्षय कुमार के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फैंस को अब अक्षय के नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार है. लगातार चार फ्लॉप्स देने के बाद अब अक्षय के फैंस का मनोबल टूटने लगा था जहां उनकी इस वीडियो को देख कर फैंस में नई उम्मीद भर गई है. कमेंट सेक्शन में फैंस के बीच इस एक्साइटमेंट को देखा जा सकता है. जहां एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा, ‘ सर में 100 प्रतिशत श्योर हूं कि आप जैसा एक्टर बॉलीवुड ना था और ना कभी होगा.’ एक और यूज़र ने लिखा, ‘अक्की पाजी जो भी करते हैं, वो कमाल होता है.’

इस साल चार फ्लॉप्स

राम सेतु से लेकर बच्चन पण्डे तक इस साल बॉलीवुड को अगर किसी दिग्गज अभियंता ने सबसे अधिक फ्लॉप्स दी हैं वो अक्षय कुमार ही है. सभी फिल्मों के लिए उन्होंने 70-115 करोड़ की फीस ली थी. ये फिल्में बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, राम सेतु और सम्राट पृथ्वीराज शामिल है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement