मुंबई: टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नए तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ की एंट्री ने सबको चौंका दिया है। इसी बीच पुराने मेहता साहब शैलेष लोढ़ा ने बेईमानी और अहंकार पर एक व्यंग्य कविता सोशल मीडिया पर शेयर की। अभिनेता ने व्यंग कविता के पीछे अपनी मंशा नहीं जाहिर की है। बावजूद इसके शैलेष के फैंस कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने यह कविता शेयर कर असित मोदी पर तंज कसा है। फैंस का कहना है कि यह कविता इस बात का संकेत दे रही है कि उनके और असित मोदी के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है।
14 सितंबर को शैलेष ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिख एक व्यंग्य कविता साझा की। एक्टर ने लिखा- ‘एक ताजा व्यंग्य कविता, मेरा ही चेहरा सब से बड़ा हो यार तुम कितने असुरक्षित और डरे हुए हो। परिभाषा तक नहीं जानते ईमानदारी की इतनी बार अपना कहा क्यों बदलते हो कीमत तो पता ही नहीं ज़ुबान की अगर तुम में आत्मा होती तो पूछता क्या कभी उसे टटोला था वैसे एक सवाल जरूर है आखरी बार तुमने सच कब बोला था?#शैलेशकीशैली।’
शैलेष की इस कविता पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा- हर बार आपकी कविता पढ़कर पता नहीं क्यों ऐसा लगता है कि जैसे आप असित सर को ताना दे रहे हो। इसके अलावा कई फैंस ऐसे भी थे जो नए तारक मेहता को देखकर दुखी हैं।
तारक मेहता छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा को एक दूसरे शो ‘वाह भाई वाह’ में देखा गया था। प्रोडक्शन हाउस ने शैलेश को शो न छोड़ के जाने के लिए खूब समझाया भी था लेकिन बात नहीं बनी। यहां तक कि उनके छोड़कर जाने को लेकर तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था, ‘इस शो ने लोगों को फेम दिलाई पर जब कलाकार का पेट भर जाता है, तो वो अलविदा कह जाते हैं। कुछ फैंस शो में पुराने मेहता साहब को देखने की डिमांड कर रहे हैं। इस पोस्ट को देखकर कई फैंस शैलेष से शो में वापस आने को कह रहे हैं।
लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…