Asim Riaz ने रोहित शेट्टी के साथ की बदतमीजी, टीवी सेलेब्स ने जमकर लगाई क्लास

Mumbai Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ इन दिनों चर्चा में है। शो शुरू होने से पहले अफवाहें थीं कि आसिम रियाज की लड़ाई के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। अब शो 27 जुलाई से कलर्स चैनल और जियो सिनेमा एप पर शुरू हो […]

Advertisement
Asim Riaz ने रोहित शेट्टी के साथ की बदतमीजी, टीवी सेलेब्स ने जमकर लगाई क्लास

Shikha Pandey

  • July 30, 2024 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Mumbai Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 14’ इन दिनों चर्चा में है। शो शुरू होने से पहले अफवाहें थीं कि आसिम रियाज की लड़ाई के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। अब शो 27 जुलाई से कलर्स चैनल और जियो सिनेमा एप पर शुरू हो गया है और दर्शक अपने फेवरेट सेलेब्स को स्टंट करते हुए देख रहे हैं।

रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी

हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने स्टंट के दौरान रोहित शेट्टी से खुलेआम बदतमीजी कर ली.उन्होंने अभिषेक कुमार और क्रू मेंबर्स के साथ भी झगड़ा किया.सेट पर लड़ाई के दौरान आसिम ने अपने पैसे और अमीरी के बारे में बड़ी-बड़ी बाते की .इसके बाद आसिम को शो छोड़ने के लिए कह दिया गया.इस बदतमीजी को देखकर टीवी स्टार्स ने भी अपनी नाराजगी जताई।

टीवी सेलेब्स का गुस्सा

आसिम रियाज के इस व्यवहार को देखकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। टीवी एक्टर कुशाल टंडन और अर्जित तनेजा ने भी आसिम की जमकर क्लास लगाई।

अर्जित तनेजा का रिएक्शन

अर्जित तनेजा ने एक्स पर लिखा कि पिछले साल मैंने भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ में काम किया था और यह मेरी लाइफ का सबसे अच्छा वक्त था. यह आदमी क्या कर रहा है? यह एक स्टंट बेस्ट शो है, ‘बिग बॉस’ से बाहर निकलो भाई काश यह मेरे सीजन में होता। पता नहीं रोहित सर ने इस बेवकूफ को कैसे झेला

कुशाल टंडन का रिएक्शन

कुशाल टंडन ने भी आसिम पर भड़कते हुए कहा, “इसे वाकई मदद की जरूरत है। काश यह मेरे सामने होता.शोहरत क्या है, सिर्फ एक ‘बिग बॉस’? कौन सी कार दिखा रहा वहीं सेकंड हैंड कार? कितना पैसा है? बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर करना, रोहित सर को सलाम है कि उन्होंने इस बकवास को हैंडल किया.

ये भी पढ़े : Shahrukh khan Eye Treatment: शाहरुख खान को आंख में हुई परेशानी, मुंबई के अस्पताल से USA किया गया रेफर

 

Advertisement