मुंबई: भारत और पाकिस्तान के मैच के बीच बॉलीवुड एक्टर आर्यन भी भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए दिखे। जिसका एक वीडियो कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में कार्तिक अपने पेट डॉग यानी कटोरी के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में कार्तिक ब्लू टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके बगल में ‘कटोरी’ भी है। कार्तिक ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा , ‘मैं और कटोरी तैयार हैं। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान।’ फैंस कार्तिक के इस वीडियो को खुद प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भारत जरूर जीतेगा।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इंडिया पाकिस्तान का मैच रूह बाबा के साथ।’वहीं आपको बता दें, भारत ने पाकिस्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए दुबई पहुंचे थे। उन्होंने एशिया कप के इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और क्रिकेट एंकर मयंती लैंगर से बातचीत की थी। इस दौरान विजय ने क्रिकेट को लेकर अपने प्यार के बारे में भी खुलासा किया था। साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई। फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में विजय की एक्टिंग की तारीफ की गई है।
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।
IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का
IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…