मुंबई: मणिपुर में 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया है। इस खौफनाक घटना के वायरल वीडियो ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. वहीं इस हैवानियत भरी घटना के सामने आने के बाद गुस्से में आग बबूला हो रहे लोग सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी के चलते बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा जाहिर किया है. वहीं अब आशुतोष राणा ने भी इस हैवानियत भरी घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत भरी घटना पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने ट्वीट कर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. जिसमें एक्टर ने लिखा है कि इतिहास साक्षी है जब भी किसी आतातायी ने स्त्री का हरण किया है या चीरहरण किया है उसका भुगतान संपूर्ण मनुष्य जाति को चुकाना पड़ा है. जैसे सत्य, तप, पवित्रता और दान ‘धर्म’ के 4 चरण होते हैं ‘लोकतंत्र’ के भी वैसे ही विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका और पत्रकारिता रूपी 4 चरण होते हैं. इस ट्वीट में आशुतोष राणा ने आगे कहा कि लोकतंत्र के इन ही चारों स्तंभों को एक दूसरे के साथ लय से लय मिलाकर चलना होगा, तब ही वे लोक को अमानुषिक कृत्यों के प्रकोप के ताप से मुक्त कर पाएंगे.
इस ट्वीट को शेयर कर आशुतोष राणा ने आगे लिखा कि अब वक्त आ गया है जब सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं को, मीडिया हाउसेस और मीडिया कर्मियों को अपने मत-मतान्तरों, एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों को भूलकर राष्ट्र कल्याण, लोक कल्याण के लिए सामूहिक तौर पर उद्यम करना होगा क्योंकि ये राष्ट्र सभी का है. उन्होंने आगे लिखा कि सभी दल और दलपति देश और देशवासियों के रक्षण, संवर्धन, पोषण के लिए वचनबद्ध हैं. हमें स्मरण रखना चाहिए- स्त्री का शोषण, उसके ऊपर किया गया अत्याचार, उसका दमन, उसका अपमान.. आधी मानवता पर नहीं बल्कि पूरी मानवता पर एक कलंक की तरह है.
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…