नई दिल्ली : पठान फिल्म के सॉन्ग बेशर्म रंग ने कई लोगों के दिमाग के तार हिला दिए हैं. जहां इस पूरे विवाद पर अब हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख का बयान भी सामने आ गया है. दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित अभिनेत्री ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में फिल्म के गाने और बदलते सिनेमा को लेकर बात की है. इस दौरान अभिनेत्री ने पठान विवाद का ज़िक्र भी किया है.
हिंदी सिनेमा पर बात करते हुए आशा पारेख कहती हैं- बॉलीवुड इंडस्ट्री मरती जा रही है जहां एक अभिनेत्री ने नारंगी रंग पहन लिया या कुछ नाम बदल दिया फिल्म को बैन करने की मांग होने लगती है. यह अच्छा नहीं लगता है क्योंकि इन दिनों फिल्में चल नहीं रही हैं. स्थिति पहले से ही खराब हो गई है ऊपर से फिल्मों को बायकॉट किया जा रहा है. बायकॉट और बैन से सिर्फ नुकसान हो रहा है. लोग थिएटर नहीं जा रहे हैं. यदि ऐसा ही हाल रहा तो इंडस्ट्री ख़त्म हो जाएगी।
दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर आशा पारेख बताती हैं, ये पूरा बवाल बिकिनी पर नहीं असल में रंग को लेकर भगवा रंग की बिकिनी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आशा पारेख ने आगे कहा कि हमारा दिमाग बंद होता जा रहा है. जहां लोगों की सोच बहुत ही छोटी होती जा रही है. बॉलीवुड तो हमेशा से ही आसान टारगेट रहा है.
पठान के बढ़ते विवाद का फायदा कहीं ना कहीं फिल्म को भी देखने को मिल रहा है. जहां फिल्म के पहले गाने को तो यूट्यूब पर जमकर देखा गया ही था अब दूसरे गाने ने भी रिलीज़ के साथ रिकॉर्ड बना लिए हैं. दरअसल पठान के दूसरे रिलीज़ गाने को धड़ाधड़ व्यूज मिल रहे हैं. आज ही फिल्म एक दूसरा सॉन्ग झूमे जो पठान रिलीज़ हुआ है जिसे कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज मिल गए हैं. 8 घंटों के अंदर इस गाने ने 9 मिलियन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस लिहाज से हर घंटे इस गाने को करीब 10 लाख से अधिक लोग देख रहे हैं. अब तक इस गाने पर 90 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…