नई दिल्ली : 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने भी शिरकत की. फेस्टिवल बीते दिनों गोवा में आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और सोसाइटी कल्चर को लेकर अपनी राय रखी. जहां अभिनेत्री ने महिलाओं के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर […]
नई दिल्ली : 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख ने भी शिरकत की. फेस्टिवल बीते दिनों गोवा में आयोजित किया गया था. इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और सोसाइटी कल्चर को लेकर अपनी राय रखी. जहां अभिनेत्री ने महिलाओं के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसे लेकर अब सोशल मीडिया गरम है और लोग उनपर सवाल उठा रहे हैं.
आशा पारेख ने इस दौरान कहा कि उन्हें देखकर दुख होता है कि शादियों में लड़कियां ट्रैडिशनल ड्रैसेज जैसे घाघरा-चोली की जगह वेस्टर्न ड्रेसेज और गाउन पहन कर आती हैं. उनके शब्दों में- ‘आज सब कुछ बदल गया है जो फिल्में बन रही हैं… मुझे नहीं पता. हम काफी वेस्टर्नाइज्ड होते जा रहे हैं… लड़कियां आज कल गाउन पहनकर शादी में आ रही हैं. अरे भाई हमारी घाघरा चोली, साड़ियां और सलवार कमीज पहनो ना, उन्हें क्यों नहीं पहनते हो?
आगे अभिनेत्री ने कहा, ”बस स्क्रीन पर हीरोइनों को देखती हैं और उन्हें कॉपी करती हैं. स्क्रीन पर देखकर लोग कपड़े पहन रहे हैं, अब मोटे हो या जो, हम वही पहनेंगे. आज कल सब वेस्टर्न हो रहा है. मुझे ये देख कर दुख होता है कि हमारा महान कल्चर है, डांस, म्यूजिक है. ”
इवेंट के दौरान अभिनेत्री आशा ने दिलीप कुमार संग अपने विवाद पर भी बात की. दरअसल आशा को लेकर ये अटकलें थीं कि वो दिलीप कुमार को पसंद नहीं करती हैं. इसलिए दोनों काम नहीं करते है इसपर आशा कहती हैं- किसी ने 5 साल पहले लिखा कि मैं दिलीप कुमार को पसंद नहीं करती इसलिए मैंने उनके साथ कभी काम नहीं किया. ये बिल्कुल गलत है कि मैं उन्हें बेहद पसंद करती थी. मैं इस मामले में अनलकी रही क्योंकि जो फिल्म मैंने उनके साथ साइन की थी वो कभी बनी ही नहीं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव