Asha Negi on ex-boyfriend Rithvik Dhanjani : टीवी अभिनेत्री आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी एक समय में टीवी जगत के सबसे ज्यादा पॅापुलर कपल हुआ करते थे. करीब 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों आपसी सहमती से अलग हो गए. अब ब्रेकअप के लगभग एक साल बात आशा नेगी ने एक्स बॅायफ्रेड संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी. बता दें दोनों अभिनेताओं ने लोकप्रिय धारावाहिक पवित्र रिश्ता में एक साथ काम किया था.
एक इंटरव्यू में आशा ने कहा कि उन्हें और ऋत्विक को अलग हुए एक साल से अधिक समय हो गया है और दोनों आगे बढ़ गए हैं. हालांकि, वे एक-दूसरे के लिए शुभकामनाएं देना जारी रखते हैं.
ऋत्विक के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, आशा ने कहा, ‘‘हम दोनों के बीच सबकुछ नॉर्मल है. हमारे बीच अच्छे टर्म्स हैं. जब भी एक दूसरे से बात करने की जरूरत होती है तो कर लेते हैं. हम एक दूसरे से बहुत कुछ शेयर भी करते हैं. अब सब नॉर्मल है, वो भी और मैं भी मूव ऑन कर गई हूं. एक साल से ज्यादा वक्त हो गया है इसलिए सभी को आगे बढ़ना चाहिए. हम दोनों एक दूसरे के लिए अच्छा सोचते हैं. मैं उसे सफलता के शिखर पर और खुश देखना चाहती हूं”.
पिछले साल आशा और ऋत्विक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे को जन्मदिन की बधाई दी थी. उनके जन्मदिन पर, उन्होंने एक फोटोशूट से उनकी एक तस्वीर साझा की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो @rithvikd आपको अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और सफलता के शानदार वर्ष की शुभकामनाएं.”
सीरियल पवित्र रिश्ता के बाद आशा लंबे समय तक लाइम लाइट से दूर रहीं. इसके बाद एकता कपूर के वेबसीरीज बारिश और बारिश 2 में देखी गईंनजर आईं. आशा इन दिनों अपने अपकमिंग शो ख्वाबों के परिंदे के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. वहीं रित्विक धनजानी और आशा नेगी डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए 6’ के विनर रहे हैं. रित्विक ‘पवित्र रिश्ता’ का भी हिस्सा रहे हैं. एक्टर एक अच्छे होस्ट भी हैं. इन दिनों डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ होस्ट कर रहे हैं.
जबकि आज हम सांता को एक बड़े पेट वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं,…
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित…
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस बार क्रिसमस का जश्न बीती रात…
मशकूर रजा दादा पर आरोप है कि उसने संभल CO अनुज चौधरी को फ़ोन करके…
राजस्थान के करौली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पांच लोगों की जान चली…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो में देश की पहली बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना की…