आशा भोंसले नई दिल्ली : बॉलीवुड की फेमस सिंगर आशा भोसले ने रियलिटी शो में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि दीदी के निधन से 6 महीने पहले लता दीदी ने उन्हें एक गिफ्ट दिया था। उन्होंने बताया कि ये पूरी दुनिया के तोहफे से बड़ा है। आशा […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड की फेमस सिंगर आशा भोसले ने रियलिटी शो में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि दीदी के निधन से 6 महीने पहले लता दीदी ने उन्हें एक गिफ्ट दिया था। उन्होंने बताया कि ये पूरी दुनिया के तोहफे से बड़ा है।
फेमस सिंगर आशा भोसले रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ में मेहमान बन कर आएंगी । इस दौरान वो स्वर्गीय लता मंगेशकर से जुड़ी यादों को फिर से ताजा करेंगी। इस शो के कई प्रोमो सामने आए हैं,
जिसमें से एक वीडियो में आशा जी ने बड़ी बहन से मिले कीमती गिफ्ट का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ये पूरी दुनिया की कीमती तोहफे से बढ़कर है। और जब आप भी इस तोहफे को देखेंगे तो यकीनन आप भी खुश हो जायेंगे।
शो के प्रोमो में आशा भोसले ने उस गिफ्ट के बारे में खुलासा किया हैं, जो उन्हें स्वर कोकिला लता जी ने निधन से करीब 5-6 महीने पहले दिया था। आशा बताती हैं कि लता जी ने उनसे कहा था कि ‘तुझे जो चाहिए, आज वो मांग ले।’ इस बात पर उन्होंने काफी देर तक सोचा और फिर कहा, ‘अपनी पुरानी साड़ी मुझे साइन करके दो’।
इसके बाद आशा ने शो में वो साड़ी का जिक्र किया और दिखाया भी, जिस साड़ी पर लता जी ने साइन किया था। ये गिफ्ट देखकर जज मौनी रॉय, सोनाली बेंद्रे और रेमो डिसूजा भी हैरान रह जाते हैं। आखिर में आशा जी कहती है कि ये तोहफा दुनिया के तोहफे से बढ़कर है।
रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ में आशा ने लता से जुड़ी कई सारी यादों को शेयर किया। आशा ने बचपन का भी एक किस्सा सुनाया कि कोल्हापुर में बड़े-बड़े पेड़ होते थे, उस पर लता दीदी चढ़ती थीं और उन्हें देखकर बाकी सभी बच्चे वैसे ही करते थे।
आशा कहती हैं, ‘फिर उन्हें मां से खूब डांट पड़ती थी। मां उन्हें जाफराबादी भैंस बोलती थी। बड़ी-बड़ी सींगों वाली, क्योंकि उसके लंबे बाल थे और वो दो चोटी करती थी। इसलिए सभी उनकी चोटी भी खूब पकड़ते थे।’
आशा जी ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बहन लता दीदी के पैरों को धोकर वो पानी भी पिया है। आशा कहती हैं, ‘दीदी ने कहा कि मां-बाप के पैर का पानी पीने से बहुत नाम होता है, क्योंकि माँ-बाप भगवान से भी बड़े होते है। फिर वो बोलीं कि जाओ पानी लेकर आए। हम लोगों ने उनका पैर धोया, लेकिन दूसरी दीदी ने पीने से मना कर दिया, लेकिन मैंने पिया।’
बॉलीवुड : आलिया संग फिर आएंगे राजामौली? अभिनेत्री की नाराज़गी पर दी प्रतिक्रिया
Hallett Hospital in Constant Headlines : पैर के ऑपरेशन में प्लेट डाली नहीं और 15 हजार वसूल लिए