Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Asha Bhosle Birthday Special: हाल कैसा है जनाब का से लेकर पिया तू अब तो आजा तक आशा भोसले के ये 10 सुपरहिट गाने सुन आप भी कहेंगे Old is Gold

Asha Bhosle Birthday Special: हाल कैसा है जनाब का से लेकर पिया तू अब तो आजा तक आशा भोसले के ये 10 सुपरहिट गाने सुन आप भी कहेंगे Old is Gold

Asha Bhosle Birthday Special: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर आशा भोसले का आज जन्मदिन है. आशा ताई के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही आशा भोसले के बेस्ट कलेक्शन में से ऐसे 10 सुपरहिट गाने सुनाने जा रहे हैं, जिन्हें सुनने के बाद भी कहेंगे Old is Gold

Advertisement
asha bhosle 10 superhit songs in best collection on her birthday special
  • September 8, 2018 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड की मशहूर गायिका और सुरों की सरताज आशा भोसले का आज जन्मदिन है. फिल्म इंडस्ट्री में आशा भोसले ‘आशा ताई’ के नाम से भी पुकारा जाता है. आशा भोसले सुरों की सम्राट लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं. आशा भोसले आज अपना 85वां बर्थडे बना रही हैं. आशा भोसले ने बॉलीवुड में अपनी पहतान अपनी मधुर आवाज के बदौलत बनाई है. आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के ‘सांगली’ में हुआ था. आशा भोसले के जन्मदिन के पर अवसर पर हम आपको उनके ऐसे ही 10 सुपरहिट गाने सुनाने जा रहे हैं जो आज भी अक्सर लोगों की जुबां गुनगुनाते हुए सुनाई देती हैं.

आशा भोसले के पिता दीनानाथ मंगेशकर प्रसिद्ध गायक और नायक थे. उनके पिता ने बेहद छोटी उम्र से ही उन्हें संगीत की तालीम देना शुरू कर दिया था. आशा भोसले जब महज 9 साल की थी, तभी उनके पिता की मृत्यु हो गयी. इसके बाद पूरा परिवार मुंबई आकर रहने लगा. आशा भोसले 7 दशक में 20 से ज्यादा देशी-विदेशी भाषाओं में 12 हजार से ज्यादा गाना गा चुकी हैं.

https://youtu.be/B5PwRHpqoKw

इनमें फिल्मी गीतों के अलावा पॉप, गजल, भजन, शास्त्रीय गायन, लोकगीत, कव्वाली, रबीन्द्र संगीत भी शामिल हैं. आशा भोंसले ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया था. वो भी तब जब लता मंगेशकर बॉलीवुड में अच्छी पहचान हासिल कर चुकी थीं.

आशा भोसले ने करियर के शुरुआती दिनों में बी-सी ग्रेड की फिल्मों के लिए पार्श्व गायिकी ही की. आशा भोसले ने पहला गाना साल 1948 में ‘सावन आया’ फिल्म ‘चुनरिया’ में गाया था.

https://youtu.be/dVVneMi8aGw

इसके बाद आशा भोसले ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. आशा भोसले ने 16 साल की उम्र में गणपत राव भोंसले से विवाह रचा लिया था. गणपत राव आशा भोसले से उम्र में काफी बड़े हैं.

https://youtu.be/SuMgYRG3vPU

कहा यह भी जाता है कि गणपत राव लता मंगेशकर के सेक्रेटरी थे, जिसके कारण घर में उनकी शादी को लेकर काफी विरोध भी हुआ था. हालांकि गणपत राव के साथ आशा भोसले की शादी भी कुछ ही साल चली. इसके बाद उन्होंने राहुल देव बर्मन से शादी कर ली. राहुल देव बर्मन को बॉलीवुड में पंचम दा के नाम से जाना जाता है.

https://youtu.be/vIbX-eorCs4

Happy Birthday Shakti Kapoor: कभी विलेन बनकर डराया तो कभी नंदू बनकर हंसाया, इस विवाद ने हिला दिया था बॉलीवुड

Happy Birthday Rajkumar Rao: स्त्री की रिलीज के साथ राज कुमार राव के बर्थडे पर देखिए उनकी कूल और हैंडसम फोटो

 

 

Tags

Advertisement