Asha Bhosle: मुंबई में अमित शाह से आशा भोसले ने की मुलाकात, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड गायिका आशा भोसले अपनी गायकी के लिए जानी जाती हैं.वो अपनी शानदार आवाज से सभी का मन मोह लेती हैं. आशा भोसले ने मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. हालांकि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो में आशा भोसले और अमित शाह सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही गायक के पोते, जनाई भोसले ने भी उस समय की एक तस्वीर साझा की है.

गृह मंत्री के सामने गाया वीडियो हुआ वायरल

इस दौरान आशा भोंसले को फ्लोरल पैटर्न वाली क्रीम कलर की साड़ी में नज़र आई है. बता दें कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्होंने 1961 की फिल्म “हम दोनों” का गाना ‘अभी ना जाओ छोड़ कर’ भी गाया,इस वीडियो में अमित शाह इस गाने को सुनकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर सिंगर के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ जनाई भोसले ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं है. इस तस्वीर में अमित शाह और जनाई हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में अमित शाह को जनाई को आशीर्वाद देते देखा जा सकता है. तो वहीं आशा भोसले को दोनों फोटो में मुस्कुराते हुए नज़र आई है. जनाई ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि “दिन की शानदार शुरुआत करने का तरीका,” और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है.

‘बेस्ट ऑफ आशा’

ख़बरों के मुताबिक गृह मंत्री ने आशा से मुलाकात की और उनकी फोटोबायोग्राफी ‘बेस्ट ऑफ आशा’ का अनावरण किया. बता दें कि इस किताब का विमोचन गृह मंत्री ने अपने मुंबई दौरे के दौरान किया, और प्रकाशित तस्वीर में गृह मंत्री और गायक को बातचीत करते हुए देखा गया है. साथ ही दोनों ने आशा की बेहतरीन किताब के साथ फोटो खिंचवाई है. दरअसल हिंदी फिल्म उद्योग की सबसे सफल गायिकाओं में से एक माना जाता है, 80 साल से अधिक के करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं. साथ ही उनके उत्कृष्ट गायन कौशल के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले है.

ISPL T10 में खेल और मनोरंजन जगत के हस्तियों की लगी भीड़, जानें किस- किस ने की शिरकत

Tags

asha bhosleasha bhosle met with amit shahentertainmentHome Minister Amit Shahindia news inkhabarzanai bhosle
विज्ञापन