Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Asha Bhosle: मुंबई में अमित शाह से आशा भोसले ने की मुलाकात, वीडियो हुआ वायरल

Asha Bhosle: मुंबई में अमित शाह से आशा भोसले ने की मुलाकात, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड गायिका आशा भोसले अपनी गायकी के लिए जानी जाती हैं.वो अपनी शानदार आवाज से सभी का मन मोह लेती हैं. आशा भोसले ने मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. हालांकि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस […]

Advertisement
बॉलीवुड गायिका आशा भोसले
  • March 7, 2024 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड गायिका आशा भोसले अपनी गायकी के लिए जानी जाती हैं.वो अपनी शानदार आवाज से सभी का मन मोह लेती हैं. आशा भोसले ने मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. अभी ना जाओ छोड़कर...', आशा भोसले से मिले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, गाया ये स्पेशल गाना | Asha Bhosle meets home minister amit shah in mumbai as she sings special song |हालांकि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. बता दें कि इस वीडियो में आशा भोसले और अमित शाह सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही गायक के पोते, जनाई भोसले ने भी उस समय की एक तस्वीर साझा की है.Asha Bhosle: पार्श्व गायिका आशा भोसले और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई

गृह मंत्री के सामने गाया वीडियो हुआ वायरलगृह मंत्री Amit Shah ने की भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका Asha Bhosle से मुलाकात, गाया 'अभी ना जाओ छोड़ कर' गाना

इस दौरान आशा भोंसले को फ्लोरल पैटर्न वाली क्रीम कलर की साड़ी में नज़र आई है. बता दें कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान उन्होंने 1961 की फिल्म “हम दोनों” का गाना ‘अभी ना जाओ छोड़ कर’ भी गाया,इस वीडियो में अमित शाह इस गाने को सुनकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. Photos: `बेस्ट ऑफ आशा भोसले` किताब का विमोचन, दिग्गज गायिका ने अमित शाह के लिए गाया गुजराती गानाबता दें कि सोशल मीडिया पर सिंगर के फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इसके साथ जनाई भोसले ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं है. इस तस्वीर में अमित शाह और जनाई हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में अमित शाह को जनाई को आशीर्वाद देते देखा जा सकता है. तो वहीं आशा भोसले को दोनों फोटो में मुस्कुराते हुए नज़र आई है.आशा भोसले ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान 'अभी ना जाओ छोड़ कर' गाना गाया - Hindu Rashtra जनाई ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि “दिन की शानदार शुरुआत करने का तरीका,” और हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है.

‘बेस्ट ऑफ आशा’

ख़बरों के मुताबिक गृह मंत्री ने आशा से मुलाकात की और उनकी फोटोबायोग्राफी ‘बेस्ट ऑफ आशा’ का अनावरण किया. बता दें कि इस किताब का विमोचन गृह मंत्री ने अपने मुंबई दौरे के दौरान किया, और प्रकाशित तस्वीर में गृह मंत्री और गायक को बातचीत करते हुए देखा गया है. अमित शाह ने 'बेस्ट ऑफ आशा भोंसले' पुस्तक का विमोचन किया | Amit Shah releases 'Best of Asha Bhosle' bookसाथ ही दोनों ने आशा की बेहतरीन किताब के साथ फोटो खिंचवाई है. दरअसल हिंदी फिल्म उद्योग की सबसे सफल गायिकाओं में से एक माना जाता है, 80 साल से अधिक के करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं. साथ ही उनके उत्कृष्ट गायन कौशल के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले है.

ISPL T10 में खेल और मनोरंजन जगत के हस्तियों की लगी भीड़, जानें किस- किस ने की शिरकत

Advertisement