नई दिल्ली : NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वह चर्चा में आ गए हैं। एक इंटरव्यू में समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान, उनके बेटे आर्यन खान और चैट लीक पर खुलकर बात की है। दरअसल साल 2021 में सुपरस्टार शाहरुख के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें समीर वानखेड़े ने ही गिरफ्तार किया था, जिसकी वजह से वानखेड़े का नाम उस वक्त सुर्खियों में बना हुआ था।
आर्यन को ड्रग्स केस में करीब 25 दिन जेल में रहना पड़ा था लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इस ऑपरेशन को लीड करने वाले समीर वानखेड़े पर भी कई आरोप लगे थे, जैसे वो जानबूझकर सेलेब्स को निशाना बनाते हैं, वैसे ही उन्होंने आर्यन को भी जानबूझकर निशाना बनाया है। यहां तक कि शाहरुख खान के साथ उनकी चैट भी लीक हो गई थी, जिसमें कहा गया था कि वानखेड़े ने 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी।
इन सभी बातों पर समीर वानखेड़े ने कहा कि ‘जो भी कहा गया है वो पूरी तरह से गलत है. मैं इतना कायर या कमजोर नहीं हूं कि इस तरह चैट लीक कर दूं.’
यह पूछे जाने पर कि क्या यह सब इसलिए किया गया ताकि शाहरुख और आर्यन पीड़ित दिखें, वानखेड़े ने कहा, “जो लोग चैट लीक के बारे में बात कर रहे हैं, मैं उनसे कहूंगा कि वे और अधिक प्रयास करें।”
जो लोग कह रहे हैं कि ‘मैंने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ लिए, उन्हें बता दूं कि मैंने उसे छोड़ा नहीं बल्कि पकड़ा है और वह बच्चा नहीं है। 23 साल के भगत सिंह ने इस उम्र में देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, उन्हें कोई बच्चा नहीं कहता, तो आर्यन खान बच्चा कैसे हो सकता है, वह बच्चा नहीं है।’
आपको बता दें कि 14 दिसंबर 1979 को जन्मे समीर वानखेड़े साल 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं, उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। एनसीबी में शामिल होने से पहले वानखेड़े राष्ट्रीय जांच एजेंसी और एयर इंटेलिजेंस यूनिट के साथ काम कर चुके थे।
समीर वानखेड़े ने 2001 में रामनारायण रुइया कॉलेज से बीए करने के बाद मुंबई विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक किया। वह महार (दलित) समुदाय से आते हैं। उन्होंने अपने 15 साल के करियर के दौरान 17,000 किलो नशीला पदार्थ और 165 किलो सोना जब्त किया है। उन्होंने ड्रग प्रवर्तन से संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों में विभिन्न पदों पर काम किया है।
यह भी पढ़ें :-
सिडनी टेस्ट में बुमराह संभालेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा को दिया आराम, हिटमैन प्लेइंग 11 से भी हुए बाहर
अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की शादी, तस्वीरें वायरल
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…