Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वीडियो में देखिए कैसे पिता शाहरुख खान के नख्शे कदम पर चल रहे हैं बेटे आर्यन खान

वीडियो में देखिए कैसे पिता शाहरुख खान के नख्शे कदम पर चल रहे हैं बेटे आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पार्टी करने के अपनी गाड़ी में बैठते दिखाई दे रहे हैं और गाड़ी में बैठते समय एक भिखारी को पैसे देते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आर्यन की तुलना शाहरुख से कर रहा है.

Advertisement
shahrukh khan son aryan khan latest video
  • August 6, 2018 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीावुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट है. वो जहां भी जाते हैं उनके फैंस एक सेल्फी लेने के लिए उनके पीछे लग जाते हैं. आर्यन खान का अंदाज भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं  है. खैर फिलहाल उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पार्टी करते निकल रहे हैं  वहीं गाड़ी में बैठते समय एक छोटा बच्चा उनसे भीख मांगता है और वो पैसा देते दिखाई देते हैं. कुछ इसी तरह से कुछ दिन पहले शाहरुख खान का भी ये वीडियो सामने आया था जिसमें एक बजुर्ग आदमी ने उनसे खाना मांगा और शाहरुख ने उसके सिर पर हाथ रख दिया और शाहरुख के बॉडीगार्ड ने उस भिखारी के खाने का इंतजाम किया.

शाहरुख खान की दिलेरी के ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं और अब उनके बेटे आर्यन भी पिता के नख्शे कदम पर चलते दिखाई दे रहे हैं. बता दें शाहरुख खान ना सिर्फ एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं. शाहरुख जब अपने फैंस के बीच होते हैं तो बडे़ ही खुशमिजाजी के साथ सबसे मुखातिव होते हैं तभी तो उन्हें बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. फिलहाल तो बॉलीवुड का ये किंग खान इन दिनों अपनी फिल्म जीरो की शूटिंग में व्यस्त है जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. वहीं बात शाहरुख की बेटे की करें तो फिलहाल उनका बॉलीवुड में आने का कोई इरादा नहीं वो इन दिनों विदेश में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. 

शाहरुख खान अपने बच्चों के बेहद करीब हैं, एक अच्छे पिता  का फर्ज वो बाखुबी निभाते हैं. हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की वोग मैगजीन के कवर पेज पर नजर आईं. इस फोटोशूट में वो गजब की सेक्सी लग रही थीं. सुहाना खान और आर्यन का अंदाज देख लगता है ये दोनों जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने पर विचार करेंगे. 

https://www.instagram.com/p/BmINEZdgwws/?taken-by=srkking555

 

 

https://www.instagram.com/p/BmIVFwclkX8/?taken-by=srkking555

दस का दम फिनाले से पहले लीक हुई सलमान खान के साथ शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और सुनील ग्रोवर की ये फोटो

सुहाना गौरी, जाह्नवी श्रीदेवी, सारा अमृता समेत बॉलीवुड की खूबसूरत मां-बेटियों की जोड़ी

 

 

 

Tags

Advertisement