Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aryan Khan Bollywood Debut: करण जौहर की तख्त से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान

Aryan Khan Bollywood Debut: करण जौहर की तख्त से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान

Aryan Khan Bollywood Debut: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के दोस्त करण जौहर उनके बेटे आर्यन खान को बॉलीवुड में लान्च करने वाले हैं. जी हां, आर्यन खान जल्द करण जौहर की फिल्म तख्त से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.

Advertisement
  • April 2, 2019 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में तमाम एक्टर्स के बच्चे बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हो रहे हैं. वहीं इस लिस्ट में शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी शामिल हो गए. दरअसल, शाहरुख खान के दोस्त करण जौहर ही आर्यन खान को बॉलीवुड में लान्च करने वाले हैं. जी हां, आर्यन खान जल्द करण जौहर की फिल्म तख्त से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं. खबर है कि आर्यन खान फिल्म तख्त में करण जौहर की असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में मदद करेंगे. एक खबर की मुताबिक आर्यन खान को फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर लाने से पहले शाहरुख खान चाहते हैं कि उन्हें यहां की तकनीकी चीजों के बारे में सिखाया जाए.

वहीं कुछ समय पहले शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आर्यन खान की इच्छा है कि वे फिल्म के राइटर और डायरेक्टर बने. वहीं सुहाना शूरुआत से ही एक्ट्रेस बनना चाहती था. वहीं इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द बॉलीवुड में डेब्यू में करने वाली हैं. लेकिन उनसे पहले आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं.

https://www.instagram.com/p/BcKl8YZFEgn/

वहीं शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मेरे बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी. साथ ही शाहरुख खान ने कहा कि अगर आर्यन को फिल्ममेकर बनना है तो पहले आर्यन को फिल्म के सेट पर तकनीकी चीजों की पढ़ाई करनी होगी और उसके बारे में जानना होगा. ये जानकारी उन्हें किताबों से नहीं बल्कि ऑन ग्राउंड जा कर ही सिखना होगा.

https://www.instagram.com/p/Bkqm6G7lb4H/

वहीं एक चौंकाने वाली बात भी आपको बता दें कि आर्यन खान बचपन में बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं. जी हां, आर्यन खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म शाहरुख खान की फिल्म कभी खुशी कभी गम जो 2001 में आई थी और कभी अलविदा ना कहना जो 2006 में आई थी में बाल कलाकार के रूप में की थी.

https://www.instagram.com/p/BkqnG-slho0/

वहीं अगर करण जौहर की फिल्म तख्त की बात करें तो फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. साथ ही इस फिल्म का निर्माता और निर्देशक करण जौहर की करेंगे. ये फिल्म 2020 में रिलीज की जाएगी.

https://www.instagram.com/p/Bk5cPi9Fc6K/

https://www.instagram.com/p/BbMzN1GleNy/

https://www.instagram.com/p/BVe-PagFcWb/

Sara Ali Khan Photo: सारा अली खान का नहीं देखा होगा ऐसा देसी अंदाज, लिंपल लुक में हुई मां अमृता सिंह से तुलना

Saif Ali Khan in Aankhen 2: अमिताभ बच्चन-परेश रावल की फिल्म आंखे 2 में सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस भी आएंगे नजर!

Tags

Advertisement