मुम्बई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के जैसे ही अब उनके बेटे आर्यन खान और उनकी बेटी सुहाना खान भी सुर्खियां बटोरने लगे हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बारे में बहुत दिनों से चर्चा हो रही है कि वह अब अपने पापा शाहरुख खान के साथ डॉयरेक्टिंग में अपना भविष्य आजमाएंगे. इसी बीच में आर्यन खान (Aryan Khan) की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक खबर सामने आ गई है. अगर हम इस खबर की माने तो आर्यन खान एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. वह एक्ट्रेस इंडिया की नहीं बल्कि ब्राजील की है. इस एक्ट्रेस का नाम लैरिसा बोन्सी है. लैरिसा बोन्सी (Larissa Bonesi)एक्टर होने के साथ मॉडल भी हैं.
लोरिसा बोन्सी बॉलीवुड फिल्म गो गोवा गॉन और देसी बॉयज नाम की फिल्म में काम भी कर चुकी हैं. मिडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले आर्यन खान (Aryan Khan)और लैरिसा बोन्सी का एक वीडियो रेडिट पर आया. इस वीडियो के बारे में एक यूजर ने कहा कि रेडिट पर मैनें एक कमेंट में देखा था कि आर्यन खान लैरिसा बोन्सी को डेट कर रहे हैं. फिर मैनें आर्यन खान को सोशल मीडिया चेक किया तो देखा कि आर्यन खान लैरिसा बोन्सी के परिवार को फॉलो करते हैं. लैरिसा भी आर्यन की फैमिली को फॉलो करतीं हैं. यूजर ने बतायात कि जब लैरिसा की मां का बर्थडे था तो आर्यन ने उनकी मां को डाइवोल से एक गिफ्ट भेजा था. इस गिफ्त को लैरिसा की मां ने अपने इंस्टाग्रा अकाउंट पर पोस्ट भी किया था. यूजर ने कहा कि यह गलत भी हो सकता है. यह सोशल मीडिया पर हुआ था मैं अपने हिसाब से बता रहा हूं.
लैरिसा बोन्सी और शाहरुख खान के बेटे आर्यन एक दूसरे को डेट कर रहे है कि नहीं इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है. बता दें कि लैरिसा बोन्सी ब्राजील की एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. लैरिसा ने बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर गाने ‘सुबह होने न दे’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. इसके साथ लैरिसा ने सूरज पंचोली और टाइगर श्रॉफ के साथ कुछ एल्बम गानों में भी काम किया है. वह डांसर होने के साथ ही एक अच्छी कलाकार भी हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में लैरिसा ने ‘नेक्स्ट एनी’ और थिक्का जैसी फिल्मों भी काम किया है. लैरिसा बोन्सी ने बॉलीवुड में एक्टर सैफ अली खान की गो गोवा गॉन फिल्म से एक सहायक अभिनेत्री के रुप में की थी.
मध्य प्रदेश के देवास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार…
जयपुर में भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक…
बिहार के जमुई जिले में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात का मामला चर्चा में है। जानकारी के…
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक कल से जैसलमेर में शुरू हो गई है और काउंसिल…
फिल्म मुफासा ने अपने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, यह…
बांग्लादेश के अंतरिम सरकार में सलाहकार महफूज आलम ने भारत के कई इलाकों पर कब्जा…