Arya Sayyeshaa Marrige Date: दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल इस साल मार्च के महीने में साउथ के एक्टर आर्या से शादी के बंधन में बंधन वाली हैं. आज यानी 14 फरवरी 2019, वेलेंटाइन डे के मौके पर आर्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी. इसके बाद चारों तरफ से इस कपल को बधाई मिल रही है. खास बात यह है कि आर्या एक्ट्रेस सायशा से 17 साल बड़े हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:Arya Sayyeshaa Marrige Date:एक्ट्रेस सायशा सहगल इस साल मार्च के महीने में साउथ के एक्टर आर्या से शादी करने वाली हैं. इस बात की पुष्टि आज यानी 14 फरवरी 2019 को वेलेंटाइन डे के मौके पर खुद आर्या ने ट्विटर पर की है. बता दें कि सायशा एक्टर दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन हैं. इस कपल ने एक साथ साउथ की फिल्म गजनीकांत में भी काम किया हुआ है. फिल्म गजनीकांत करने के दौरान की इन दोनों को एक दुसरे से प्यार हुआ. सोशल मीडिया पर इनकी शादी की जानकारी मिलते ही सभी इस कपल को मुबारकबाद दे रहे हैं. खास बात यह है कि आर्या सायशा से 17 साल बड़े हैं.
सायशा सहगल और आर्या की शादी इनके परिवारों वालों की रजामंदी से तय हुई है. जानकारी के मुताबिक इनकी शादी हैदराबाद में 9 या 10 मार्च को हो सकती है. बताया जा रहा है कि शादी के बाद ये कपल चेन्नई में अपना रिसेप्शन देंगे. इस रिसेप्शन में साउथ के बड़े से बड़े सितारों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. सायरा- आर्य की शादी से पहले भी इन दोनों के प्यार की खबरें हमेशा आती रहती थी. ऐसे में दोनों का शादी के बंधन में बंधने का ऐलान बेहद ही गुड़ न्यूज है.
Happy Valentines Day 😍 #Blessed 😇 @sayyeshaa pic.twitter.com/WjRgOGssZr
— Arya (@arya_offl) February 14, 2019
https://www.instagram.com/p/Bt2ekFFjOPH/
https://www.instagram.com/p/BrPUIUCj8XY/
https://www.instagram.com/p/BoYyY16Hjew/
सायशा सहगल ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म आखिल से की थी. तमिल फिल्मों में आने के बाद सायश ने बॉलीवुड की तरफ भी रुख किया. एक्टर अजय देगवन के साथ सायशा फिल्म सिवाय मे भी नजर आ चुकी हैं.