Arvind Akela Kallu Song Ohi Date Pe hamhu Vivah Kareinge :वैसे तो हमेशा ही अरविंद अकेला कल्लू के गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन इस गाने की फैंस जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, अरविंद का नया गाना ‘ओहि डेट पे हमहू विवाह करेंगे’ रिलीज हो गया है. इस गाने का वीडियो जैसे ही सामने आया वैसे ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. एक्टर के इस गाने को खूब देखा जा रहा है. वैसे तो हमेशा ही अरविंद अकेला कल्लू के गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, लेकिन इस गाने की फैंस जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि अरविंद अकेला कल्लू का यह गाना किरण म्यूडिक एंटरटेनमेंट द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. अबतक इस गाने को 241,619 बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर लोग जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू के साथ मिलकर शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी का है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने के बाद फैंस के बीच उनकी आने वाली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिलहाल, दर्शकों ने अरविंद अकेला के इस गाने को हिट बता दिया है.
गौरतलब है कि अकेला कल्लू का यह गाना फिल्म ‘शुभ घड़ी का है. जिसमें वो भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार नजर आने वाले हैं. माना जा रहा है कि ये जोड़ी देखने में काफी मजेदार होने वाली है. फिल्म को निर्देशक चंदन उपाध्याय ने बेहद खूबसूरत रूप दिया है. लेखक आशुतोष सिंह और निर्देशक चंदन उपाध्याय की फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि, यादव राज, श्याम देहाती हैं. फिल्म के निर्माता अभिषेक श्रीवास्तव, रीता विद्यार्थी और संध्या सिंह हैं.