नई दिल्ली : बीते दिनों टीवी के राम अरुण गोविल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में वह एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं जहां एक महिला उन्हें राम कहकर उनके पैर छूते नज़र आ रही हैं. अब इस वायरल वीडियो पर खुद अरुण गोविल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. क्या बोले […]
नई दिल्ली : बीते दिनों टीवी के राम अरुण गोविल का एक वीडियो खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में वह एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहे हैं जहां एक महिला उन्हें राम कहकर उनके पैर छूते नज़र आ रही हैं. अब इस वायरल वीडियो पर खुद अरुण गोविल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक समाचार चैनल से बात करते हुए अरुण गोविल ने इस वीडियो पर अपना टेक दिया है. वह कहते हैं- मैं इस बात पर विश्वास करता हूं कीलोग पैर नहीं छू रहे, वे अपने विश्वास और आस्था को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मैं एकमात्र ऐसा प्रतीक हूं जिसे भगवान राम ने बनाया. अरुण गोविल आगे कहते हैं- सुबह के 6.30 का समय था जब महिला ने मुझे एयरपोर्ट पर देखा और वह महिला राम-राम चिल्लाने लगी. इसके बाद महिला ने मेरे पैर पकड़े और सचमुच मेरे जूतों पर अपना माथा रख दिया. उस समय मुझे क्या करना चाहिए यह समझ नहीं आया.
मैं उस समय महिला को उठाने के लिए खुद झुक भी नहीं पा रहा था. जब महिला थोड़ा शांत हुई तो मैंने उसे खड़ा करने की कोशिश भी की. उस महिला ने मुझे बताया कि उसके पति इस समय ICU में हैं और वो मेरे चारो ओर एक पीले रंग का दुपट्टा लपेटना चाहती थी. मैंने महिला से खा ये दुपट्टा लेकर जाओ और अपने पति को पहनाओ.” अरुण आगे कहते हैं कि ये पहली बार नहीं है कि जब उनके पैर किसी ने छुए हों. लोग अक्सर उन्हें भगवान समझकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं.
साल 1990 के दशक में आई रामानंद सागर की रामायण अब तक की सबसे सफल रामायण में से एक है. जहां भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की भूमिका निभाने वाले अभिनेताओं को आज तक देश-विदेश में भगवान के तौर पर पूजा जाता है. आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी इन अभिनेताओं के साथ आस्था जुड़ी हुई है. इसी बात का सबूत है इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो. इस वीडियो में हम रामायण के राम यानी अभिनेता अरुण गोविल को देख सकते हैं. जहां एयरपोर्ट पर एक महिला उनके पैरों में पड़ती दिखाई दे रही है और उनका शिरवाद ले रही है.