मुंबई: आज यानी 7 अक्टूबर को रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुडबाय’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। उनकी डेब्यू फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन वही दूसरी तरफ बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल शुक्रवार को ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली […]
मुंबई: आज यानी 7 अक्टूबर को रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘गुडबाय’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। उनकी डेब्यू फिल्म को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन वही दूसरी तरफ बॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल शुक्रवार को ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन हो गया है। उनकी उम्र 79 साल थी और अभिनेता लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। परिवार के मुताबिक, वे न्यूरोमस्कुलर बीमारी से पीड़ित थे। ये एक ऑटोइम्यून बीमारी है। वहीं उनके निधन के बाद हर कोई दुख जाहिर कर रहा है। रश्मिका मंदाना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है।
रश्मिका मंदाना एक्टर अरुण बाली के निधन से काफी भावुक हो गईं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत ही दुखद’। इसके अलावा एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी अरुण बाली के साथ अपनी शूटिंग के पहले दिन की फोटोज शेयर की है। इस तस्वीर में वह मंदिर की सीढ़ी पर एक्टर के साथ गेटअप में बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘अरुण बाली के साथ कई सालों पहले की परंपरा आज भी, सीरीज शूटिंग के दौरान का पहला दिन’। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे दोबारा अरुण बाली जी के साथ काम करने का मौका मिला’।आपको बता दें अभिनेता की आखिरी फिल्म गुड बाय है। इस फिल्म में वो अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे, जो आज ही रिलीज हुई है।
अरुण का जन्म लाहौर में हुआ था। 90 के दशक में अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अरुण ने टीवी में अपने अभिनय से लोगों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल्स में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद