बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को रिलीज हुए हफ्ता हो गया है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी आर्टिकल 15 बॉक्स ऑफिस पर धीरे – धीरे आगे बढ़ रही है. फिल्म आर्टिकल 15 ने 6 दिनों में 31 करोड़ रुपए से ऊपर बिजनेस कर दिखाया है. कम बजट में तैयार हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बीता है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 15 को शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से कड़ी टक्कर मिल रही है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के छठे दिन की कमाई शेयर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 3.48 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इससे पहले मंगलवार को फिल्म आर्टिकल 15 ने 3.67 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. वहीं सोमवार को आर्टिकल 15 ने 3.97 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई है. वहीं रविवार को फिल्म का कलेक्शन 7.77 करोड़ रुपए था और शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. आयुष्मान खुराना की फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 5.02 करोड़ रुपए के साथ शानदार ओपनिंग डे कलेक्शन किया था. इस तरह से फिल्म आर्टिकल 15 इन 6 दिनों में अब तक कुल 31.16 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है.
वहीं ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म आर्टिकल 15 सातवें दिन गुरुवार को 2 से 3 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. जिसके अनुसार फिल्म का कलेक्शन करीब 34 करोड़ के पास पहुंच सकता है. बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 सच्ची घटना पर आधारित है. इतना ही नहीं रिलीज से पहले कुछ ब्रह्माण ने आरोप लगाया था कि फिल्म के जरिए इस समुदाय को ठेस पहुचाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा रुड़की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दंगा होने के बाद वहां फिल्म की स्क्रीनिंग भी बैन कर दी गई है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…
महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में फाइनल से पहले भारत और चीन की टीमें आमने-सामने…
विटामिन बी12 की कमी से कमजोरी, थकान, याददाश्त में कमी, और यहां तक कि डिप्रेशन…
नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द ही शादी करने वाले हैं. मिली जानकारी…
नई दिल्ली: चीनी हम सभी के डाइट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. चाय-कॉफी से लेकर…
ज्योतिष के अनुसार, हर रत्न की अपनी एक ऊर्जा होती है, जो सही तरीके से…