बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को रिलीज हुए हफ्ता हो गया है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी आर्टिकल 15 बॉक्स ऑफिस पर धीरे – धीरे आगे बढ़ रही है. फिल्म आर्टिकल 15 ने 6 दिनों में 31 करोड़ रुपए से ऊपर बिजनेस कर दिखाया है. कम बजट में तैयार हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बीता है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 15 को शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से कड़ी टक्कर मिल रही है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के छठे दिन की कमाई शेयर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 3.48 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. इससे पहले मंगलवार को फिल्म आर्टिकल 15 ने 3.67 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. वहीं सोमवार को आर्टिकल 15 ने 3.97 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई है. वहीं रविवार को फिल्म का कलेक्शन 7.77 करोड़ रुपए था और शनिवार को फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई थी. आयुष्मान खुराना की फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 5.02 करोड़ रुपए के साथ शानदार ओपनिंग डे कलेक्शन किया था. इस तरह से फिल्म आर्टिकल 15 इन 6 दिनों में अब तक कुल 31.16 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है.
वहीं ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म आर्टिकल 15 सातवें दिन गुरुवार को 2 से 3 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. जिसके अनुसार फिल्म का कलेक्शन करीब 34 करोड़ के पास पहुंच सकता है. बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 सच्ची घटना पर आधारित है. इतना ही नहीं रिलीज से पहले कुछ ब्रह्माण ने आरोप लगाया था कि फिल्म के जरिए इस समुदाय को ठेस पहुचाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा रुड़की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दंगा होने के बाद वहां फिल्म की स्क्रीनिंग भी बैन कर दी गई है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…