बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 कल 28 जून को पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म आर्टिकल 15 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. आयुष्मान खुराना की फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई कर दिखाई है. फिल्म आर्टिकल 15 के दूसरे दिन का कलेक्शन 7 करोड़ रुपए से ऊपर रहा है. फिल्म के दो दिनों का कलेक्शन 12 करोड़ रुपए से ऊपर जा पहुंचा है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म आर्टिकल 15 पहले सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत रही है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट पर फिल्म आर्टिकल 15 के कलेक्शन के बारे में जानकारी शेयर की है. आयुष्मान खुराना की फिल्म ने शनिवार को 7.25 करोड़ का बिजनेस कर दिखाय़ा है, जबकि आर्टिकल 15 के पहले दिन का कलेक्शन 5.02 करोड़ रुपए रहा है. फिल्म ने पहले ही दिन 5 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर धमाल मचा दिया था. इस तरह से फिल्म दो दिनों में अब तक कुल 12.27 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई है.
फिल्म आर्टिकल 15 को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्श मिल रहे हैं. वहीं आर्टिकल 15 की कहानी की बात करें तो फिल्म में आयुष्मान खुराना अयान रंजन नाम के आईपीएस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में अयान रंजन को मध्य प्रदेश के लालगांव पुलिस स्टेशन का चार्ज सौंपा जाता है. वहीं ईशा तलवार आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना के अपोजिट में अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. फिल्म आर्टिकल 15 में समाज में फैले जातिवाद भेदभाव दिखाया गया है.
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…