Article 15 Movie Box Office Collection Day 1 Prediction: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 आज 28 जून को रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज के पहले दिन ही दर्शकों का दिल जीत रही हैं. फिल्म को लेकर समीक्षकों का अनुमान है कि आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 पहले दिन शानदार ओपनिंग कर सकती है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 आज 28 जून को रिलीज हो गई है. आर्टिकल 15 के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में भी फिल्म को लेकर अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है. लंबे इंतजार और विवादों के बाद आखिरकार फिल्म आर्टिकल 15 ने अब बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है. फिल्म के ट्रेलर को पहले ही दर्शकों और क्रिटिक्स से प्यार मिल चुका है. अब रिलीज के पहले दिन भी फिल्म को लेकर दर्शकों को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. इसे देखते हुए फिल्म समीक्षकों ने आर्टिकल 15 के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर अच्छी उम्मीद जताई है.
दरअसल, ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि आयुष्मान खुराना का फिल्म आर्टिकल 15 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदाऱ ओपनिंग कर सकती है. समीक्षकों का मानना है कि फिल्म आर्टिकल 15 पहले दिन शुक्रवार को 5 से 6 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग कर सकती है. फिल्म पहले ही क्रिटिक्स का दिल जीतने में कामयाब हुई है. आर्टिकल 15 को लेकर मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. अब देखना होगा कि आखिर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 बॉक्स ऑफिस पहले दिन अपना कितना जादू दिखा पाती है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 को बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से कड़ी टक्कर मिल सकती है. दरअसल शाहिद कपूर की कबीर सिंह 21 जून के रिलीज हुई थी. शाहिद और कियारा आडवाणी की यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही हैं. फिल्म रिलीज के 4 दिनों में ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो चुकी है. ऐसे में फिल्म आर्टिकल 15 को भी कबीर सिंह टक्कर दे सकती है. दोनों ही फिल्में अपने आप में कमाल की हैं.