बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 कल 28 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म आर्टिकल 15 ने पहले दिन दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर दिखाई है. आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने पहले दिन करीब पांच करोड़ के आस-पासस कमाई कर तहलका मचा कर रख दिया है. फिल्म समीक्षकों की उम्मीद पर एकदम खरा उतरी है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी फिल्म आर्टिकल 15 के पहले दिन शुक्रवार का कलेक्शन शानदार रहा है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया ने फिल्म आर्टिकल 15 के फर्स्ट डे का कलेक्शन अर्ली मॉर्निंग बताते हुए लिखा है कि आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 ने पहले दिन 4.75 करोड़ रुपए बताया है. यानि फिल्म आर्टिकल 15 आयुष्मान खुराना की करियर की शानदार फिल्म साबित हो सकती है. कम बजट में तैयार की गई रियलस्टिक ड्रामा फिल्म आर्टिकल 15 सभी को काफी पसंद आ रही हैं. हालांकि शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह की वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है.
इससे पहले आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन का ओपनिंग डे कलेक्शन 2.45 करोड़ रुपए रहा था. वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म आर्टिकल 15 की कमाई में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है. शनिवार को वीकेंड होने के चलते इसकी कमाई में 2 तक का इजाफा देखा जा सकता है. फिल्म आर्टिकल 15 आयुष्मान खुराना अयान रंजन नाम के एक आईपीएस अधिकारी का रोल प्ले कर रहे हैं.
आयुष्मान को फिल्म में मध्य प्रदेश के लालगांव पुलिस स्टेशन का चार्ज मिल जाता है. वहीं ईशा तलवार आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना की प्रेमिका का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म आर्टिकल 15 समाज में मौजूद जातिवाद भेदभाव के घिनौने चेहरे को उभारा गया है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…