Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arshi Khan Photos: नाइटी छोड़ बिकिनी में शेयर की अर्शी खान ने बोल्ड फोटो

Arshi Khan Photos: नाइटी छोड़ बिकिनी में शेयर की अर्शी खान ने बोल्ड फोटो

Arshi Khan Photos: बिग बॉस 11 की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली कंटेस्टेंट अर्शी खान हमेशा से अपनी बेबाक राय के चलते जानी जाती हैं. हाल ही अर्शी खान ने अपनी बिकिनी में फोटो शेयर की हैं. जिसके चलते वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. अर्शी की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.

Advertisement
arshi-khan-share-bikini-photo
  • July 2, 2018 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बिग बॉस 11 में धमाल मचाने वाली अर्शी खान अक्सर अपने बेबाक राय के चलके सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर की है. बिकिनी फोटो शेयर करते हुए अर्शी खान ने लिखा है नहीं बोलना. बता दें कि अर्शी खान ने अपनी ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

ये तो हम सब जानते हैं कि अर्शी खान को नाइटीज से कितना प्यार है बिग बॉस के घर में अर्शी ने तरह तरह की नाइटीज पहन लोगों का एंटरटेन किया है. खबरों की माने तो अर्शी खान पिछले काफी समय से खास वर्क आउट कर रही थी अर्शी ने अपना काफी वजन भी कम किया है ऐसे में अर्शी खान की बिकिनी फोटो तो आनी बनती थी. अर्शी खान की ये फोटो बीच की है जहां वह काफी बोल्ड अंदाज में फोटोशूट करवा रही हैं. इन फोटो के अलावा अर्शा के फैंस पेज से कुछ और फोटो भी शेयर की गई हैं जिसमें उनका टैटू काफी पसंद किया जा रहा है. अर्शी की इन फोटो को देख फैंस काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

गौरतलब है इन दिनों अर्शी खान अपनी डांस वीडियो को लेकर भी सुर्खियों में है. अर्शी का डांस वीडियो का टीजर भी उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है जिसमें अर्शी खान बीच पर रोमांस करती नजर आ रही हैं. अर्शी का ये वीडियो 12 जुलाई को रिलीज हो रहा है.  इसके अलावा अर्शी बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी के साथ उनके गाने पर डांस किया था. अर्शी का ये डांस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.

https://www.instagram.com/p/Bkoxp5ugPpD/?taken-by=arshikofficial

https://www.instagram.com/p/BkpWkY4H66G/?taken-by=biggboss_khabri

https://www.instagram.com/p/Bkoz5btHjEP/?taken-by=biggboss_khabri

https://www.instagram.com/p/BkozVsOn1if/?taken-by=biggboss_khabri

https://www.instagram.com/p/Bko3WMqHS3h/?taken-by=biggboss_khabri

https://www.instagram.com/p/BkssNcQnh66/?taken-by=biggboss_khabri

शाहिद अफरीदी से संबंध पर बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं अर्शी खान ने अब तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा

मेरे रश्के कमर पर सपना चौधरी के साथ अर्शी खान ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

https://youtu.be/cB4NINCw-Wo

Tags

Advertisement