Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुन्ना भाई के सीक्वल में रणबीर कपूर होंगे सर्किट, इस तरह अरशद वारसी ने राजकुमार हिरानी पर निकाली भड़ास !

मुन्ना भाई के सीक्वल में रणबीर कपूर होंगे सर्किट, इस तरह अरशद वारसी ने राजकुमार हिरानी पर निकाली भड़ास !

राजकुमार हिरानी जल्द ही संजय दत्त के साथ मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म पर काम करने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो सकती है. लेकिन पिछले काफी समय से खबरे आ रही है कि फिल्म के आयकॉनिक कैरेक्टर सर्किट के रोल के लिए रणबीर कपूर को साइन किया गया है जिसके बाद से अरशद वारसी फैंस काफी दुखी हुए वहीं अब अरशाद वारसी ने राजकुमार हिरानी के लिए ट्विटर पर अपनी खीझ निकाली है.

Advertisement
Arshad Warsi upset with Rajkumar Hirani because he cast Ranbir Kapoor to play Circuit’ in Munna Bhai 3 ?
  • July 23, 2018 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुन्ना भाई एमबीबीएस का सीक्वल बनने को तैयार है. राजकुमार हिरानी जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म में मुन्ना भाई के साथ सर्किट करिदार को भुलाना मुश्किल है. हाल ही अरशद वारसी ने राजकुमारी हिरानी को लेकर 7 ट्वीट किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार अरशद वारसी ने यह ट्वीट राजकुमार हिरानी के लिए किेए हैं,

हाल हीं संजय दत्त की बायोपिक रिलीज हुई है जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है. पिछले दिनों खबरें आ रही थी कि राजुकमार हिरानी रणबीर कपूर के काम बहुत ही खुश हुए हैं जिसके चलते उन्होंने मुन्ना भाई फिल्म में सर्किट किरदार के लिए रणबीर कपूर को साइन कर लिया है. ऐसे लाजमी है कि पिछले दो फिल्मों में सर्किट का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी फिल्म से बाहर हो जाएंगे. अरशद को यह खबर रास नहीं आई है जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर रजाकुमार हिरानी के लिए खीझ दिखाई है.

अरशद ने भी ट्वीट कर अपने दिल का हाल बयां किया है. अरशद ने एक ट्वीट में लिखा- ‘जिन्हें आप सबसे ज्यादा देते हैं, वही आपसे सबसे ज्यादा छीनते भी हैं.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है- कुछ लोगों के लिए हर वक्त प्रतिस्पर्धा न करना इतना मुश्किल क्यों है. फिर एक और ट्वीट कर लिखा कि यही वजह है कि मैं अपने ककून में ही रहता हूं, क्योंकि मैं जवाब जानता हूं, अरशद की इन ट्वीट के बाद से अफवाह तेज हो गई है कि मुन्ना भाई में से अरशद वारसी की जगह रणबीर कपूर होंगे.

https://twitter.com/VORdotcom/status/1020710213958037505

अरशद वारसी के लड़का आंख मारे गाने पर सिम्बा में डांस करेंगे रणवीर सिंह और सारा अली खान

Katrina Kaif photo: कैटरीना कैफ का दुल्हन लिबास फैंस को खूब भाया, एथनिक ज्वैलरी और ये अदाएं भी नहीं भुला पाएंगे

लंदन में छुट्टियां मना रही मानुषी छिल्लर की लेटेस्ट हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो

https://youtu.be/lqyUdjm5wd8

https://youtu.be/DWOvKzMn344

https://youtu.be/sH41nwVt_1k

Tags

Advertisement