नई दिल्ली, Russia Ukraine conflict बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने इस समय विश्व में चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच के युद्ध को समझने के लिए अपनी फिल्म गोलमाल का एक मीम शेयर किया जिसे लेकर अभिनेता अब बुरी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल होते दिखे.
अपनी मल्टीस्टारर फिल्मों के लिए नाम कमाने वाले अरशद वारसी की गोलमाल सीरीज को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता रहा है. इस कॉमेडी फिल्म से कई मीम्स भी आये दिन सोशल मीडिया पर आपको दिख जाते होंगे. पर इस बार इन मीम्स से खुद अरशद मुसीबत में पड़ते नज़र आए. दरअसल उन्होंने अपनी इस फिल्म के मीम का इस्तेमाल इस समय चल रहे रूस और यूक्रेन के युद्ध को समझाने के लिए किया. जिसे ले कर काफी सोशल मीडिया यूज़र्स उनसे नाराज़ हो कर उन्हें ट्रोल करने लगे.
इस मीम में अजय देवगन, शरमन जोशी, तुषार कपूर, रिमी सेन और मुकेश तिवारी दिखाई दे रहे हैं. मीम के द्वारा अरशद वारसी ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी का रुख समझने की कोशिश की है. जहां उन्होंने अपने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया है, गोलमाल अपने समय से काफी आगे था.
उनकी इस पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूज़र ने कमेंट किया, ‘एक कलाकार के तौर पर मैं आपका सम्मान करता हूं लेकिन युद्ध की स्थिति में मज़ाक करना काफी असंवेदनशील है सर.’ एक दुसरे यूज़र ने लिखा, ‘भाई आपके इस मज़ाक पर कोई नहीं हस रहा है. अपने इस मज़ाक को अपने पास ही रखें.’
वर्क फ्रंट की बात करें तो अरशद अक्षय की आगामी फिल्म बच्चन पांडेय में नज़र आने वाले हैं. अक्षय और अरशद के अलावा फिल्म में कृति सेनन और जैकलिन फर्नांडिस को देखा जाएगा. उनके प्रोजेक्ट्स में एक नाम गोलमाल 5 का भी है. जो रोहित शेट्टी की फन सीरीज में से एक है.
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…