मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अरशद वारसी अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने जीवन, करियर और हाल में देखी गई फिल्मों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ पर अपनी राय शेयर की, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के अभिनय की खूब तारीफ की. हालांकि उस दौरान एक्टर ने साउथ के सुपरस्टार को जोकर भी कह दिया है. इसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया हैं.
अरशद ने फिल्म में अमिताभ बच्चन की प्रशंसा करते हुए कहा, “अमित जी ने जिस तरह वो किरदार निभाया है मेरे लिए वो अविश्वसनीय हैं. मैं उन्हें कभी समझ नहीं सकता। मैं कसम खाता हूं अगर हमें उनके जैसी शक्ति मिल जाए तो हमारी लाइफ बन जाए, वो कमाल हैं।”
हालांकि, अरशद ने फिल्म के अन्य पहलुओं की आलोचना करते हुए कहा कि “मुझे फिल्म अच्छी नहीं लगी”। उन्होंने अभिनेता प्रभास के किरदार पर नाराजगी जताते हुए कहा “प्रभास, मैं वास्तव में दुखी हूं ये देख कर की वह फिल्म में क्यों था. वह एक जोकर की तरह था। क्यों? मैं एक मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा मुझे नहीं समझ में आता।”
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया था, जिसमें प्रभास मुख्य भूमिका में थे। दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन सहित फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। महाभारत के युग से प्रेरित इस डिस्टोपियन साइंस फिक्शन फिल्म ने दुनिया भर में 1100 करोड़ रुपये की कमाई की।
अरशद वारसी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे। उन्होंने अने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘मुन्ना भाई’ सीरीज में ‘सर्किट’ के किरदार से मिली। अरशद को आखिरी बार वेब सीरीज ‘असुर’ और ‘मॉडर्न लव मुंबई’ में देखा गया था।
यह भी पढ़ें: कुछ लोग मुझसे डरते…. कंगना रनौत ने पॉलिटिक्स जॉइन करने की बताई वजह
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…