मुंबई. साल 1996 में आई फिल्म पापा कहते हैं का उदित नारायण की आवाज में गाया हुआ खूबसूरत गाना घर से निकलते ही आज भी हर किसी को याद हैं. इस गीत को जावेद अख्तर ने लिखा था. फैंस के बीच एक बार फिर इस गाने ने धूम मचाई हुई हैं. लेकिन इस बार ये गाना उदित नारायण की आवाज में नहीं सुनाई दे रहा बल्कि बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक ने इसे गाया है. बॉलीवुड में आजकल पुराने गानों को नए टच देने की कोशिक की जा रही हैं. अब इसमें ‘घर से निकलते ही’गाने का भी नाम जुड़ गया है. इस खूबसूरत गाने को फिर से रीक्रिएट करके नया टच देने की कोशिश की है जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. अरमान मलिक की आवाज में गाए इस गाने को उनके भाई अमान मलिक ने कंपोज किया है.
हालांकि, अरमान ने इससे पहले यह गाना कभी सुना नहीं था लेकिन फिर भी अरमान की आवाज का जादू एक बार फिर उनके फैंस और म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आ रहा है. आवाज के साथ ही अरमान इस गाने में भी आपको एक्टिंग करते दिखाई देंगे और उनका लुक फीमेल फैंस को दीवाना बना देगा. हालांकि इस गाने को पुराने गाने की तरह ही फिल्माया गया है इसमें भी हीरो के हाथ में गिटार नजर आ रहा है. इस गानें में पुराने गाने की लाइनों के साथ ही कुछ और खूबसूरत लाइनें भी जोड़ी गई है. इस शानदार म्यूजिक वीडियो को ग्रीस की बेहतरीन लोकेश्नस पर शूट किया गया है. गाने को भूषण कुमार और टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है.
वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का पहला गाना ठहर जा रिलीज, गाना ऐसा है जिसे आप सुनेंगे बार-बार
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर एक बार फिर गुरु रंधावा के हाई रेटिड गबरु गाने में बिखेरेंगे अपना जलवा
आरजेडी के विधायक और लालू यादव के करीबी आलोक मेहता के घर ईडी ने छापा…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…