Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अर्जुन रामपाल के साले पर एयरहोस्टेस ने लगाया यौन शोषण और धमकाने का आरोप, मामला दर्ज

अर्जुन रामपाल के साले पर एयरहोस्टेस ने लगाया यौन शोषण और धमकाने का आरोप, मामला दर्ज

एक्टर अर्जुन रामपाल के बहन कोमल के पति के खिलाफ यौन शोषण और धमकाने का मामला दर्ज हुआ है. एयरहोस्टेस ने ये मामला दर्ज करवाया है. एयरहोस्टेस का आरोप है कि अमित गिल (अर्जुन राम पाल के रिश्तेदार) को उसने 18 लाख रुपये निवेश के लिए दिए थे लेकिन अमित ने उन पैसों को हड़प लिया.

Advertisement
Arjun Rampal's brother-in-law Amit Gill allegedly molested air hostess, Amit is married to Rampal's sister Komal
  • April 4, 2018 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल के बहन के पति के खिलाफ एक एयरहोस्टेस ने यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है. अर्जुन की बहन कोमल के पति अमित गिल के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है, एयरहोस्टेस ने अमित पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसका शोषण किया है और धमकी दी थी कि अगर वो पुलिस में गई तो उसकी न्यूड तस्वीरें वायरल कर देगा.

अर्जुन रामपाल की बहन कोमल के पति के खिलाफ ये मामला दर्ज हुआ है. मामला दर्ज करवाने वाली एयरहोस्टेस ने पुलिस को बताया कि 2016 में अमित गिल ने उसे अपने घर बुलाया और सॉफ्ट ड्रिंग में नशीली दवाई मिलाकर पिला दी थी. इस घटना के बाद अमित ने उसकी अश्लील तस्वीरें लीं. एयरहोस्टेस का आरोप है कि अमित को उसने 18 लाख रुपये निवेश के लिए दिए थे लेकिन अमित ने उन पैसों को हड़प लिया और बदले में रकम का छोटा सा हिस्सा ही लौटाया.

मीडिया के अनुसार एयरहोस्टेस ने बताया कि इस रकम को लेने के लिए ही 2016 में अमित ने एयरहोस्टेस को अपने आनंद विला स्थिति मकान पर बुलाया था जहां उन्होंने एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अमित गिल के खिलाफ यौन शोषण और धमकाने का मामला धर्ज कर लिया है. अमित गिल के खिलाफ 328 (नुकसान पहुंचने की मंशा से नशीला पदार्थ खिलाने), 354 (यौन शोषण) और 506 (क्रिमिनल इंटीमिडेशन) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि अमित गिल को भारत और श्रीलंका के मैच में सट्टेबाजी को लेकर पहले गिरफ्तार किया गया था.

पत्नी की असहमति के बावजूद सेक्स संबंध बनाना बलात्कार नहीं: गुजरात हाईकोर्ट

अभिनव बिंद्रा बनने के लिए हर्षवर्धन कपूर कर रहे हैं जमकर मेहनत

Tags

Advertisement