बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सोमवार को यानी की आज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की छोटी बेटी मायरा रामपाल का 14वां जन्मदिन हैं. इसी खास मौके पर अर्जुन रामपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटी के साथ एक बेहद प्यारी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. जी हां, अर्जुन रामपाल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे माइ डार्लिंग @myra_rampal माइ बेबी गर्ल, मेरी मुस्कान, मेरी खुशी, तुम जैसी हो वैसी रहने के लिए धन्यवाद #happybirthdaymyra. इसके साथ ही बता दें कि अर्जुन रामपाल अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.
वहीं इससे पहले अर्जुन रामपाल ने फादर्स डे के मौके पर भी अपनी दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर कर बेहद इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा था कि मैं दुनिया का सबसे लकी फादर हूं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को धन्यवाद कहते हुए बोला कि मुझे कुछ स्पेशल यादें देने के लिए धन्यावाद. इसके साथ ही उन्होनें फोटो क्लिक करने वाले @subisamuel को भी फोटो के लिए धन्यावाद कहा है. इसके अलावा उन्होंने @htbrunch @jamalshaikh और @karishmaupadhyay को धन्यवाद किया है.
वहीं कुछ समय पहले अर्जुन रामपाल ने अपनी बेटी मायरा रामपाल के साथ टेनिस खेलते हुए वीडियो शेयर की थी. वीडियो में दोनों पिता और बेटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में टेनिस की प्रैक्टिस करते हुए नरज आ रहे हैं. वहीं इससे पहले ये खबर आई थी कि अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी माहिका रामपाल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, जिसको लेकर अर्जुन का कहना है कि माहिका जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं इसके लिए वो तैयारी भी कर रही हैं. हालांकि अभी उनकी बॉलीवुड फिल्म के बारे में अर्जुन ने कोई जानकारी नहीं दी है.
इ्सके अलावा बता दें कि अर्जुन रामपाल की दोनों बेटियां उनके पहली पत्नी मेहर जेसिया की बेटियां है. इसके साथ ही इन दोनों ने 2018 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था, 20 साल की शादी के बाद. वहीं अर्जुन रामपाल अब मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को डेट कर रहे हैं, जिसके साथ वो लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं और इन दिनों गैब्रिएला उनके पहले बच्चे की मां बनने वाली है. जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट खुद अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर किया था.
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…