Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Arjun Rampal Shares Birthday Note For Daughter Myra: अर्जुन रामपाल ने बेटी मायरा के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- तुम मेरी मुस्कान, मेरी हर खुशी हो

Arjun Rampal Shares Birthday Note For Daughter Myra: अर्जुन रामपाल ने बेटी मायरा के जन्मदिन पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा- तुम मेरी मुस्कान, मेरी हर खुशी हो

Arjun Rampal Shares Birthday Note For Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी छोटी बेटी मायरा रामपाल के जन्मदिन पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, आज अर्जुन रामपाल की छोटी बेटी मायरा का 14वां जन्मदिन हैं, जिसके मौके पर अर्जुन रामपाल ने मायरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि तुम ही मेरी मुस्कान, मेरी हर खुशी हो. शुक्रिया मेरी जिंदगी में आने के लिए. आप भी देखें अर्जुन रामपाल की ये हर किसी को इमोशनल कर देने वाली पोस्ट.

Advertisement
Arjun Rampal Shares Birthday Note For Daughter Myra
  • June 24, 2019 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सोमवार को यानी की आज बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की छोटी बेटी मायरा रामपाल का 14वां जन्मदिन हैं. इसी खास मौके पर अर्जुन रामपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटी के साथ एक बेहद प्यारी फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. जी हां, अर्जुन रामपाल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे माइ डार्लिंग @myra_rampal माइ बेबी गर्ल, मेरी मुस्कान, मेरी खुशी, तुम जैसी हो वैसी रहने के लिए धन्यवाद #happybirthdaymyra. इसके साथ ही बता दें कि अर्जुन रामपाल अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.

वहीं इससे पहले अर्जुन रामपाल ने फादर्स डे के मौके पर भी अपनी दोनों बेटियों के साथ फोटो शेयर कर बेहद इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा था कि मैं दुनिया का सबसे लकी फादर हूं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को धन्यवाद कहते हुए बोला कि मुझे कुछ स्पेशल यादें देने के लिए धन्यावाद. इसके साथ ही उन्होनें फोटो क्लिक करने वाले @subisamuel को भी फोटो के लिए धन्यावाद कहा है. इसके अलावा उन्होंने @htbrunch @jamalshaikh और @karishmaupadhyay को धन्यवाद किया है.

https://www.instagram.com/p/BzEBuOUlULf/

https://youtu.be/eW7Wcf4dnlQ

वहीं कुछ समय पहले अर्जुन रामपाल ने अपनी बेटी मायरा रामपाल के साथ टेनिस खेलते हुए वीडियो शेयर की थी. वीडियो में दोनों पिता और बेटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में टेनिस की प्रैक्टिस करते हुए नरज आ रहे हैं. वहीं इससे पहले ये खबर आई थी कि अर्जुन रामपाल की बड़ी बेटी माहिका रामपाल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, जिसको लेकर अर्जुन का कहना है कि माहिका जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं इसके लिए वो तैयारी भी कर रही हैं. हालांकि अभी उनकी बॉलीवुड फिल्म के बारे में अर्जुन ने कोई जानकारी नहीं दी है.

https://www.instagram.com/p/BywfmORlxiW/

https://www.instagram.com/p/BywmlbCFfC4/

https://www.instagram.com/p/BzCuDYOlDj_/

इ्सके अलावा बता दें कि अर्जुन रामपाल की दोनों बेटियां उनके पहली पत्नी मेहर जेसिया की बेटियां है. इसके साथ ही इन दोनों ने 2018 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था, 20 साल की शादी के बाद. वहीं अर्जुन रामपाल अब मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को डेट कर रहे हैं, जिसके साथ वो लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं और इन दिनों गैब्रिएला उनके पहले बच्चे की मां बनने वाली है. जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट खुद अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर किया था.

https://www.instagram.com/p/Bv3pHsFF17a/

https://www.instagram.com/p/BwmuNENFDOz/

https://www.instagram.com/p/Bxo3MBTF1ya/

Kareena Kapoor Saif Ali Khan Karisma Kapoor London Party Photo: करीना कपूर पति सैफ अली खान और बहन करिश्मा कपूर संग लंदन में कर रही हैं पार्टी, देखें फोटो

Salman Khan Iulia Vantur in Arbaaz Khan Party: अरबाज खान की फैमिली पार्टी में सलमान खान संग पहुंचीं यूलिया वंतूर

Tags

Advertisement