बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अभिनेता अर्जुन रामपाल की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं. मीडिया की खबरों के अर्जुन रामपाल बॉम्बे हाई कोर्ट में एक करोड़ रुपये न लौटाने की वजह से केस दर्ज किया गया है. वायटी एंटरटेनमेंट द्वारा लिए गए करीब एक करोड़ रुपये के लोन की राशि वापस न लौटाने की वजह से उनके खिलाफ केस दायर किया गया है. बताया जा रहा है कि अभिनेता ये लोन 2018 में ये लोन लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले भी इस मामले को लेकर अर्जुन रामपाल के खिलाफ आपराधिका केस दर्ज किया जा चुका है. वायटी एंटरटेमेंट लिमिटेट कंपनी ने अभिनेता को एक करोड़ रुपये का 12 फीसदी की दर से ब्याज के हिसाब से लोन दिया था. जिसकी अवधी 90 दिन थी. इतने ही दिनों में एक्टर को ये रकम लौटानी थी जिसे अर्जुन रामपाल चुका नहीं पाए. मीडिया के मुताबिक एक्टर ने जो चेक कंपनी को दिया वह बाउंस हो गया जिसके बाद कंपनी ने आपराधिक मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद अब ये केस कोर्ट तक पहुंच गया है. वहीं अभिनेता का कहना है कि उन्होंने लोन की पूरी राशि चुका दी है.
अर्जुन रामपाल की वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज में भी डेब्यू करने जा रहे हैं. ZEE 5 के की अपकमिंग वेब-सीरीज द लास्ट कॉल में अर्जुन जल्द ही लीड रोल में दिखेंगे. इस वेब सीरीज में वह पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगे. द लास्ट कॉल का टीजर भी रिलीज किया जा चुका है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…