नई दिल्ली: 51 साल के हो चुके अर्जुन रामपाल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बिना शादी के पिता बनने वाले अर्जुन ने मेहर जेसिया से शादी की थी। दोनों ने 1998 में लव मैरिज की थी। 21 साल बाद यानी 2019 में अर्जुन और मेहर अलग हो गए। शादीशुदा और दो बेटियों के पिता होने के बावजूद उन्होंने मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रियड्स को डेट करना शुरू कर दिया था। अब मेहर जेसिया से अलग होने के सालों बाद अर्जुन ने कहा कि जब उनकी शादी हुई थी तब वह सिर्फ 24 साल के थे। इसके साथ ही उन्होंने माना कि तलाक के बाद उन्हें गहरा खालीपन महसूस किया ।
अर्जुन रामपाल ने :’ द रणवीर शो ‘ पॉडकास्ट पर 2019 में मेहर जेसिया से तलाक के बाद के अपने अनुभव साझा किए। 51 साल के अर्जुन ने कहा कि 21 साल की शादी के बाद तलाक से उन्हें गहरा खालीपन महसूस हुआ है। उन्होंने खुद को शादी टूटने का जिम्मेदार माना और कहा कि वे दुखी और नाखुश थे। अर्जुन ने कहा कि 24 साल की उम्र में शादी होने पर उन्हें आगे क्या होगा इसका अंदाजा नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि सबसे पहले आपको परिपक्व होना होगा. पुरुष महिलाओं की तुलना में देर से परिपक्व होते हैं। ये सच है कि हम मूर्ख हैं. अगर आप शादी में सफल होना चाहते हैं तो आपको इंतजार करना होगा। अर्जुन ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने साथ दोस्तों को अपनी बचपन की गर्लफ्रेंड से शादी करते देखा है और वे आज खुशी-खुशी शादीशुदा जीवन जी रहे हैं। हालांकि अर्जुन का मानना है कि ये सिर्फ एक चमत्कार है.
अब अर्जुन का मानना है कि तलाक भले ही दो लोगों के बीच में होती है, लेकिन परेशान पूरा परिवार होता है. उन्होंने कहा, तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता और इसका सबसे ज़्यादा दुख आपके बच्चों को होता है। शुरुआत में आपको लगता है कि अब आप आज़ाद हैं, लेकिन अंत में आप असहज और अकेला महसूस करते हैं। आपको अपना घर याद आने लगता है। ख़ास तौर पर घर का बना खाना।
ये भी पढ़े:- बिना हेडफोन नहीं देख पाएंगे ये हिंदी फिल्में, भर-भरकर हैं इंटीमेट सीन्स
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…